Sunday, January 27, 2019

गोण्डा : उमरी बेगमगंज क्षेत्र के एक गांव में साँड़ के हमले से एक व्यक्ति की मौत// ओपी मिश्रा,


गोण्डा। उमरी बेगमगंज क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की सुबह सांड के हमले में 50 वर्षीय एक किसान की मौत हो गयी। यहाँ सोनौली मोहम्मदपुर निवासी सियाराम 50 वर्ष शनिवार की सुबह अपने खेत को निकला। उसे उसके खेत में एक सांड चरता हुआ दिखा। जिसे वह खदेड़ने लगा। बौखलाहट में पलटकर सांड ने उस पर हमला बोल दिया। और सींग उसके पेट में घुस गई। जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। जिसकी खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीण खेत की तरफ दौड़े। मृतक की पत्नी तीन बेटियां और एक बेटे का रो- रोकर हाल बेहाल रहा। तहसीलदार ईवेंद्र कुमार ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर ढांढस बंधाया। लेखपाल राम शंकर ओझा ने बताया कि मृतक  को किसान दुर्घटना बीमा का लाभ दिलाया जायेगा। थानाध्यक्ष उमरी बेगमगंज जितेंद्र यादव ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...