Tuesday, January 22, 2019

गोण्डा : अदम गोंडवी मैदान में बुधवार को दिव्यांगों को बांटे जाएगें कृत्रिम उपकरण,

गोण्डा। अदम गोंडवी मैदान में बुधवार को सुबह दस बजे से दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण वितरित होंगे। चिन्हित लाभार्थियों हेतु वितरण शिविर का आयोजन 23 जनवरी बुधवार को प्रातः दस बजे से अदम गोंडवी मैदान में किया जाएगा।

भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को कानपुर द्वारा मेसर्स इंडियन आॅयल काॅर्पोरेशन लिमिटेड, उत्तर प्रदेश के सहयोग से जनपद में दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग, कैलीपर्स, ट्राईसाइकिल, मोटर ट्राईसाकिल, बैशाखी एवं अन्य सहायक उपकरणों के वितरण हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन 27, 28 व 29 दिसम्बर, 2018 को क्रमशः विकास बेलसर, टाउन एरिया नवाबगंज तथा विकास भवन गोण्डा में किया गया था जिसमें सभी स्थानों को मिलाकर कुल 324 लाभार्थी वितरण हेतु चयनित किया गया है।

चिन्हित लाभार्थियों हेतु वितरण शिविर का आयोजन बुधवार 23 जनवरी, 2019 को अदम गोंडवी मैदान निकट बस अडडा, गोण्डा में प्रातः 10 बजे से किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए प्रभारी जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी अंजनी वर्मा ने बताया कि जनपद के समस्त चयनित लाभार्थियों को वितरण कैम्प में अपनी प्राप्त रसीद तथा दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड के साथ 23 जनवरी, 2019 को अदम गोंडवी मैदान निकट बस अडडा, गोण्डा में प्रातः 10 बजे पहुॅचना होगा जहां पर जिलाधिकारी द्वारा लाभार्थियों को उपकरण वितरित किए जाएगें।

◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा- 22 जनवरी 2019

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...