Saturday, January 26, 2019

गोण्डा:  इटियाथोक क्षेत्र में गणतंत्र दिवस पर  विविध देशभक्ति सांस्कृतिक आयोजनों की रही धूम// प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक क्षेत्र के कई परिषदीय व प्राइवेट विद्द्यालयो में गणतंत्र दिवश पर विशेष आयोजन हुए। इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। बच्चों द्वारा भारत का मानचित्र बनाकर एकता की मिसाल कायम करने का संदेश दिया गया। यहाँ के प्रधानाध्यापक मनोज मिश्र ने बताया की विभिन्न बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक व शैक्षणिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा उन छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान विनोद मिश्रा, जंगली, मो0 सलीम, खुशीराम, अरुण तिवारी, ओम प्रकाश, धर्मेन्द्र, जब्बार, शिव कुमार वर्मा, जगत नारायण राजभर, मनीषा वर्मा आदि सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

प्राथमिक विद्द्यालय एकड़गा बेलवा बहुता में भी इस अवसर पर झण्डा रोहण ग्राम प्रधान किरन देवी ने किया। बच्चों ने कई संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। ग्राम प्रधान ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना की और बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में अखिलेश शुक्ल, मनोज दीक्षित, महेश गुप्ता, सुरेश मिश्र, अरविंद शुक्ल, राकेश शुक्ल, चन्दन तिवारी सहित तमाम ग्रामवासी उपस्थिति रहे।

ग्राम पंचायत मेहनौन, अयाह, करुआपारा, सिसई बहलोलपुर, हर्रैया झुमन, चुरीहारपुर में गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूर्व माध्यमिक विद्द्यालय मेहनौन में भी इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए। इटियाथोक कस्बे के मार्डन कान्वेंट स्कूल, इंद्र कुवरि स्मारक इंटर कालेज, कृषक बालिका इंटर कालेज, माडल प्राइमरी स्कूल हर्रैया झूमन सहित सीएचसी, ब्लाक मुख्यालय और पुलिस थाना पर अनेक आयोजन हुए।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...