Sunday, January 27, 2019

गोण्डा : परसपुर क्षेत्र में रविवार को गणतंत्र दिवस पर्व के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम// राजन कुशवाहा,

गोण्डा।(राजन कुशवाहा)। जिले के परसपुर कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को देश के आजादी का जश्न गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम से मनाया गया। जगह जगह संस्थानों, सरकारी कार्यालयों व वाणिज्य अधिष्ठानों पर ध्वजारोहण किया गया। स्कूलों व संस्थाओं में मिष्ठान वितरण व विभिन्न देशभक्ति कार्यक्रम हुए।

◆◆◆
परसपुर क्षेत्र के ग्राम डेहरास के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा पंचायत भवन पर ध्वजारोहण भूपेंद्र सिंह ने किया। इस दौरान बच्चों ने मनमोहक देशभक्ति गीत पेश किये।इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह प्रधान प्रतिनिधि डेहरास एवं अमरजीत सिंह, अम्बालिका सिंह, श्रीराम मित्र, सुमीता सिंह, उषा सिंह, प्रिया सिंह, स्नेहलता सिंह आदि उपस्थित रहे।
◆◆◆◆

गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम मिझौरा के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में ध्वजारोहण ग्राम प्रधान विपिन कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। मिष्ठान वितरण के साथ प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरित किया गया। इस अवसर पर राजकुमार सिंह, बबलू मिश्रा, सुनील विनोद मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, विकास सिंह, शील सिंह, देवी प्रसाद, अनुपम पाठक समेत छात्र छात्राएं उपस्थित रही हैं। क्षेत्र के इंडिया इंडियन कॉलेज में ग्राम प्रधान विपिन सिंह ने ध्वजारोहण किये। बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। जिन्हें पुरुस्कृत किया गया।
◆◆◆◆◆

गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रम्हा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा आटा में अनामिका बहन ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान प्रताप नारायण मिश्र, इन्द्र जीत, राधे श्याम, विपिन, राम मनोहर तिवारी, मन्ना बहन, उमा माता, रमा माता आदि शामिल रही हैं।
◆◆◆◆

वहीं गणतंत्र दिवस पर्व पर ग्राम चरहुवाँ के पूरे रामभरोसे पाण्डेय के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में ध्वजारोहण ग्राम प्रधान लक्ष्मी शंकर पाण्डेय ने किया। यहाँ बच्चों को मिष्ठान वितरण हुआ। शिव गोपाल शुक्ल, बृजेश नन्दिनी पाण्डेय, शिव किशोर सिंह, मंजू पाण्डेय, धर्मेंद्र विश्वकर्मा समेत क्षेत्र के गणमान्य मौजूद रहे हैं।
◆◆◆◆

गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीआरसी पर ध्वजारोहण बीईओ आरपी सिंह ने किया। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत पेश किए। प्रतिभागी बच्चों को पुरुस्कार देकर मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर श्याम सुंदर पाण्डेय, अमित सिंह, अरुण शुक्ला, तिलक राम वर्मा समेत छात्र छात्राएं मौजूद रही हैं।
◆◆◆◆

परसपुर कस्बे के महर्षि दयानंद सरस्वती शिक्षण संस्थान में गणतंत्र दिवस पर्व धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। इस अवसर पर बच्चों को मिष्ठान वितरण किये गए। इस अवसर पर फतेह बहादुर सिंह, डॉक्टर शिव कुमार सिंह, उदय भान सिंह, लल्लन, संजय तिवारी पंकज शुक्ल, भीम सिंह, ममता सिंह, सुरेन्द्र तिवारी एवं दर्शन कुमार, विवेक सिंह, निधि सिंह एवं ममता सिंह समेत छात्र छात्राएं शामिल रही हैं।
◆◆◆◆

वहीं परसपुर के नगर पंचायत कार्यालय पर नगर पंचायत की अध्यक्ष विमला देवी ने ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरण किया। इस दौरान नगर क्षेत्र के अध्यक्ष प्रतिनिधि वासुदेव सिंह, रमेश यादव, आशीष श्रीवास्तव, दीपेन्द्र सिंह, सचिन, विपिन सिंह, प्रदीप सैनी, आदर्श शुक्ला, उदय भान सिंह समेत अन्य सभासद शामिल रहे। और एकजुट होकर नगर विकास के लिये कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।
◆◆◆

वहीं परसपुर ब्लाक, सीएचसी, बाल विकास परियोजना कार्यालय, इलाहाबाद बैंक, स्टेट बैंक, सर्व यूपी बैंक, सहारा इंडिया बैंक पर ध्वजारोहण हुआ। महाकवि तुलसीदास पीजी कालेज में प्राचार्या डॉ बीना सिंह ने ध्वजारोहण किया। जिसमें डॉक्टर ओपी सिंह, डॉक्टर एसपी सिंह, डॉक्टर अरुण प्रताप सिंह, विक्रांत शुक्ला, अनुपम सिंह आदि रहे। परसपुर के बीआरएस विद्यालय में ध्वजारोहण हुआ। इसके बाद परसपुर कस्बे के विभिन्न मार्गों पर छात्र छात्राओं की प्रभात फेरी निकाली गई।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...