गोण्डा। मुजेहना ब्लॉक के रूद्रगढ नौसी में लगभग बाइस एकड में बन रहे प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला में शिलान्यास की नाम पट्टिका को बदलकर तीसरी बार नया शिलापट्ट लगाया गया। इस पट्टीका में क्षेत्रीय सांसद को भी स्थान दिया गया है। बताते चलेंगे कि 26 दिसंबर को लगभग 22 एकड़ में बनने वाली प्रदेश की इस सबसे बड़ी गौशाला का शिलान्यास जिलाधिकारी सहित जिले स्तर के कई तमाम अधिकारियों के साथ मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी उर्फ़ मुन्ना भैया व जिलाधिकारी गोण्डा कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से भूमि पूजन कर गौशाला का शिलान्यास किया गया था। जिसकी शिलापट भी लगाईं गयी थी। लेकिन इस पट्टीका में केवल मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी का ही नाम ही अंकित होने से विधायक के कार्यकर्ताओं में पुरजोर विरोध शुरू हो गया था।
जिस पर प्रशासन ने तुरंत ही रातों रात वह शिलापट्ट बदलकर विधायक का नामांकन कर दूसरा शिलापट्ट लगवाया। लेकिन तब भी शिलान्यास की पट्टीका में क्षेत्रीय सांसद के नामांकन के लिए लोगों में कानाफूसी जारी रही। जिसके चलते सोमवार को तीसरी बार बदलकर नया शिलापट्ट लगवाया गया। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, क्षेत्रीय सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ़ राजा भैया, तथा विधायक विनय कुमार द्विवेदी सहित जिले के अधिकारियों के नाम अंकित किए गए हैं।
No comments:
Post a Comment