Monday, January 7, 2019

गोण्डा : मुजेहना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जन स्वास्थ्य रक्षको ने अपनी माँगो को लेकर प्रदर्शन// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। मुजेहना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में क्षेत्र के जन स्वास्थ्य रक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए। सीएचडब्ल्यू जन स्वास्थ्य रक्षक के ब्लॉक अध्यक्ष पारसनाथ मिश्र के नेतृत्व में आज क्षेत्र के दर्जनों जन स्वास्थ्य रक्षकों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना के मुख्य गेट पर एक प्रदर्शन किया और अपनी मांगों के समर्थन में केंद्र और प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी की। ब्लॉक अध्यक्ष पारसनाथ मिश्र ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सन 1977 में ग्रामीण स्वास्थ्य योजना लागू की गई थी। जिसमें प्रत्येक 1000 की आबादी पर सीएचडब्ल्यू जन स्वास्थ्य रक्षक की नियुक्ति हुई थी।

लेकिन सन 1982 में यह योजना बंद कर दी गई। और लोग बेरोजगार हो गए है। प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिंह द्वारा पूरे प्रदेश भर में एक पैदल यात्रा निकाली गई है। जिसमें मुजेहना ब्लॉक से भी 70 जन स्वास्थ्य रक्षक इस पैदल यात्रा में शामिल होकर प्रदेश में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...