Wednesday, January 16, 2019

गोण्डा : करनैलगंज पुलिस ने बलात्कार पीड़ित महिला आत्महत्या प्रकरण में परिजनों को आश्वस्त कर कराया शवदाह// प्रवीण श्रीवास्तव,


गोण्डा। करनैलगंज क्षेत्र के एक गांव में बलात्कार पीड़ित महिला द्वारा आत्महत्या प्रकरण में पोस्टमार्टम के बाद शव वापस आने पर परिजनों ने दाह संस्कार करने से इनकार करते हुए मुकदमा दर्ज करने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी देने की मांग पर अड़े रहे। काफी संख्या में लोग एकत्र होकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया।

मामला करनैलगंज थाना अंतर्गत ग्राम फतेहपुर कोटहना की है। जिसमें पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई बलात्कार औऱ गैंगरेप की रिपोर्ट में जांच पर जांच होती रही है। पीड़िता अधिकारियों और थाने का चक्कर से थक हार कर उसने मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। फिर भी पुलिस अधिकारी नहीं चेते। और मामले की लीपापोती होती रही। जिससे पुलिस अधिकारियों की कार्य प्रणाली से क्षुब्ध, पीड़िता अनीता पाठक ने फांसी के फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने और लाश को पुलिस की सुपुर्दगी में देने से मना कर दिया। बलात्कार मामले में दर्ज रिपोर्ट पर कार्यवाही करने और आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग पर अड़ गए  पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम कराने के बाद मंगलवार देर रात शव आने पर बुधवार को परिजनों ने अपनी मांग को लेकर शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। तो पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे। और कई थानों की पुलिस भारी संख्या में बुलानी पड़ी।

क्षेत्राधिकारी करनैलगंज जटाशंकर राव के प्रयास और समझाने बुझाने से तथा आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने के आश्वासन पर परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुए। और पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कराया गया।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...