Saturday, January 26, 2019

गोण्डा : गणतंत्र दिवस पर नलिनी एकाडमी में हुए विविध आयोजन// प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। नगर के खैरा बाग के नलिनी एकेडमी स्कूल में गणतंत्र दिवस पर्व बड़े ही धूमधाम मनाया गया। इस दौरान विद्यालयों में ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। यहाँ बच्चों ने मनमोहक देश भक्ति कार्यक्रम पेश किया। जो काफी सराहनीय रहा है।

विद्यालय के अध्यक्ष व सेवानिवृत्त जूनियर इंन्जीनियर देवीशरण ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद बच्चों ने तिरंगे को सलामी देते हुए मार्च पास्ट किया। पूर्व प्रधान धनश्याम लाल ने कहा कि यह आजादी महापुरूषों के जुझारू संघर्ष का परिणाम है। प्रबंधक पंकज भारती पत्रकार ने कहा कि सतत जागरूकता ही स्वतंत्रता की वास्तविक कीमत है। विद्यालय के प्रधानाअध्यापिका संध्या गौड, हिना, आविदा खान, ललिता यादव, रुपल यादव, नाजो व अंजला खान ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान बच्छो के साथ अभिभावक मौजेद रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...