Wednesday, January 2, 2019

गोण्डा : इटियाथोक क्षेत्र की यूपी 100 पुलिस टीम ने मारपीट मामले में घायल महिला को पहुंचाया अस्पताल// प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक क्षेत्र में पीआरवी 0866 की टीम ने मारपीट मामले में घायल महिला का इलाज करवाया। और आरोपी को गिरफ्तार कर स्थानीय कोतवाली के सुपुर्द किया। पुलिस टीम ने फौरन मौके पर पुलिस टीम की ग्रामीणों ने सराहना की।

एसआई शत्रुघ्न मिश्रा, सीपी डीएन सिंह, चालक एचजी रामसुरेश तिवारी को इवेंट नंबर 3089 पर कॉलर रामावती निवासी पूरे धन्नी थाना इटियाथोक ने यूपी डायल 100 नंबर फोन करके बताया कि उसके पड़ोसी जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा किया। बुधवार की सुबह फिर झगड़ा कर रहे हैं। उत्तेजित होकर गाली दे रहे हैं। और सिर पर डंडे से मार दिया है। सिर फट गया है। खून निकल रहा है। उसके पति और बच्चों को धमका रहे हैं।

सूचना को संज्ञान में आते ही डायल 100 की पीआरबी 0866 की टीम तत्परता के साथ मौके पर पहुंची। त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। डायल 100 के सीपी डीएन सिंह ने बताया की महिला के सिर में चोट लगी है। उसको पीआरबी डायल 100 की गाड़ी में बैठाकर इलाज कराया गया। आरोपी को कोतवाली इटियाथोक में कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...