Friday, December 21, 2018

गोण्डा : छपिया क्षेत्र के मुशाहिद नगर में या गौस अल-मदद के नारों से गूंज उठा इलाक़ा, शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ जुलूस गौसिया// प्रदीप गुप्ता,

गोण्डा। छपिया के सीमांत क्षेत्र के मुशाहिद नगर में या गौस अल-मदद के नारों से पूरा इलाक़ा गूंज उठा। शुक्रवार को परम्परागत जुलूसे गौसिया बड़े ही धूम- धाम के साथ निकाला गया। जो सादुल्लाह नगर गौरा चौकी रोड स्थित मरकज़ी इदारा अलजामे अ तुल हशमतिया मुशाहिद नगर माहिम से मरकज़ी जूलूसे गौसिया 12 बजे दिन मे नबी र्ऐ मज़हरे आला हज़रत मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद फरज़ान रज़ा खान हशमती की सदारत व अल्लामा मुफ़्ती मोहम्मद मेहरान रज़ा ख़ान हशमती व मौलाना मोहम्मद मशारेबुल हशमत खान हशमती की क़यादत में निकाला गया।

पुरे इलाके की अंजुमने मुशाहिद नगर पहुंची। सभी अंजुमनों को सामूहिक भोजन कराया गया। जिसके बाद जुलूस अपनी मंज़िल की तरफ़ प्रस्थान हुआ। जो मुशाहिद नगर से निकल कर हशमत नगर होते हुऐ परमपरागत रास्ते से होकर गूमा फातिमा जोत पहुंचा। जहाँ पर गुलामाने मुस्तफ़ा कमेटी गुमा फातिमा जोत ने मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद फरज़ाना रज़ा खान हशमती व अल्लामा मुफ़्ती मोहम्मद मेहरान रज़ा ख़ान हशमती व मौलाना मुफ़्ती मशारीब रज़ा खान हशमती को फूलों का हार पहनाकर व पुष्पवर्षा कर जुलूस का स्वागत किया गया।

और रास्ते में कई स्थानो पर पंडाल लगाकर जुलुस को जल पान कराया गया। यहाँ पर अल्लामा मुफ़्ती अब्दुर्रहमान क़ादरी ने आये हुऐ लोगों को सम्बोधित किया। उसके बाद तमाम अंजूमने या गौस अल मदद व नारा ए तकबीर रिसालत के साथ हशमती चौक, रज़ा चौक होते हुए सदुल्लाह नगर मेन मार्किट से होते हुए शहीदे मिल्लत हज़रत बाबा अब्दुल क़ुद्दूस रदिअल्लाहु अन्हु के आस्ताने पर हाज़िर हुई और सलामी पेश की

यहाँ से जुलुस निकलकर हुसैनी चौक होता हुआ मुबारक मोड़ पर पहुँचा जहाँ पर ईद मिलादुन्नबी राईन कमेटी व् दारुल उलूम सुबहानिय के अरकीन व अंजुमन रज़ा ए हुसैन ऐदहा के सदस्यों एवं सदुल्लाह नगर के चांद बाबू राईनी, वाजिद अली राईनी, एजाज अशरफी,मुहम्मद अहमद आदि नव जवानों ने जुलूस का शानदार स्वागत किया। मुबारक मोड़ तिराहे पर मौलाना मुफ़्ती नकीबुर्रहमान हशमती ने थोड़ी देर कौम से सम्बोधन किया।

और जुलूसे गौसिया में आये हूए लोगों को बधाई दी। बाईपास बस अड्डा तिराहे के बाद जुलुस अपनी शानो शौकत के साथ बाबा इलाही बख्श रहमतुल्लाह अलैह के मज़ार पर हाज़िरी देने के लिए क़ुतुब नगर जिलानी नगर होते हुए पहुँचा। जहाँ पर अल्लामा मुफ़्ती मोहम्मद मेहरान रज़ा ख़ान हशमती ने अपने सम्बोधन में कहा कि ये शुभ दिन गौसे पाक का हमारे लिए बहुत ख़ुशी का दिन है। हमें चाहिए कि ऐसे हसीन मौके पर इस्लामी संविधान के दायरे में रहकर इज़हारे ख़ुशी करना बहुत बड़ी भलाई है। उन्होंने कहा कि गौसे पाक अब्दुल कादिर जीलानी के बताए व दिखाये हुये रास्ते पर चलकर हम दुनिया व आखिरत संवार सकते हैं।

उसके बाद सलातो सलाम और अल्लामा मुफ़्ती मोहम्मद फरज़ाना रज़ा ख़ान हशमती की दुआ पर समापन हुआ।उन्होंने हिंदुस्तान और विश्व के अमन और शान्ति के लिए दुआ की और यहाँ पर जुलूसे गौसिया समापन हुआ।मरकज़ी जुलूस के इन्चार्ज एवं मीडिया प्रभारी अलहाज कारी शरफुद्दीन खान हशमती ने प्रशाशन व जुलुस मे बाहर से आये हुए सभी संगठनों का शुक्रिया अदा किया।

इस अवसर पर कारी अतहरुल क़ादरी, क़ारी अब्दुल हफ़ीज़ हशमती, मौलाना गुलाम जीलानी, मौलाना इरशाद खान हशमती, हाजी शमीम बेग सुहेल खान, सलीम ख़ान, शमसुद्दीन चौधरी, नफ़ीस खान, मारूफ़ अनवर हाशमी, हाफिज महमूदुल हसन बेग, फारूक ठेकेदार, कारी मेंहदी हसन हशमती, एजाज अहमद, चाँद बाबू राईनी, सिबतैन रज़ा बेग, मास्टर ग़ुलाम जीलानी, इरशाद मिस्त्री, हाफिज़ शहज़ाद रज़ा रवाब अली चौधरी, जमाल अहमद, चाँद बाबू ख़ान, अली अहमद हशमती, नफ़ीस ख़ान, अनीस ख़ान, तुफ़ैल ख़ान, राजू, अब्दुल क़य्यूम खान, शहज़ाद खान, आमीर खान, हाफ़िज़ आमिर रज़ा बेग़, मौलाना अब्दुल बासित, उवैस रज़ा बेग, वहिदुल हसन बेग, अबरार अहमद खान नासरी ,हाफिज सरफ़राज़ अहमद, नसीम रायनी, शाबान, अनीस अहमद, अब्दुर्रहमान, शकील अहमद, रईसअहमद, मैनुद्दीन, रेहान रज़ा, शाह, आदि आशिकाने रसूल की एेतिहासिक भीड़ ने शिरक़त किया। थानाध्यक्ष सादुल्लाह नगर पवन कुमार सिंह, एसआई शमशाद अली, थाना छपिया पुलिस बल के साथ पूरी तरह से मुस्तैद रहे। और जुलूस गौसिया शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...