Tuesday, December 25, 2018

गोण्डा : पसका सूकरखेत स्थित सरयू संगम मेला तैयारी को लेकर एसडीएम करनैलगंज ने किया निरीक्षण// राजन कुशवाहा,


गोण्डा। परसपुर क्षेत्र के पसका स्थित सूकरखेत पौष पूर्णिमा मेले की व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को पसका के वराह भगवान मंदिर परिसर में उप जिलाधिकारी करनैलगंज रमाकांत वर्मा अध्यक्षता में एक बैठक की गई। इस दौरान करनैलगंज तहसीलदार मिश्री लाल चौहान, नायब तहसीलदार शिव दयाल तिवारी, परसपुर थानाध्यक्ष बीएन सिंह, खण्ड विकास अधिकारी वीपी सिंह, राजेंद्र प्रसाद कानून गो समेत कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

पसका के सूकरखेत में आगामी जनवरी माह में पौष पूर्णिमा को होने वाले सरयू संगम स्नान, मेला तथा कल्पवासियों की सुविधा आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा हुआ। पसका संगम मेला परिसर, स्नान घाट, वराह भगवान मंदिर व नए मेला में विजली, पेयजल, सुरक्षा तथा साफ- सफाई व्यवस्था मुहैया कराए जाने को लेकर उपस्थित नागरिकों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।

बैठक के उपरांत एसडीएम करनैलगंज श्री वर्मा ने मेला परिसर, स्नान घाट व पौराणिक स्थलों का निरीक्षण किया। तथा सम्बंधित अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर पसका ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पिंकू सिंह, राम सहाय दूबे, विजय मिश्रा पूर्व जिला पंचायत सदस्य, रामा मिश्रा पूर्व प्रमुख, कवि जयदीप सिंह सरस समेत काफी संख्या में नागरिक गण मौजूद रहे हैं।

1 comment:

  1. Mela paska kot ki zameen pe lgta hai mela malik paska kot hai aur news me bas netagiri likhi h.Ye news likhne wala hmse mile.Krishnam singh Paska kot

    ReplyDelete

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...