Tuesday, December 25, 2018

गोण्डा : इटियाथोक सीएचसी में मनाया गया सुशासन दिवस// प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदंडों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। सोमवार और मंगलवार को यहाँ कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को निःशुल्क स्वास्थ्य सुबिधा प्रदान की गई। इस मौके पर पात्रो को आयुष्मान भारत कार्ड वितरित किया गया। इसके तहत दोनों दिवस में कुल 29 लोगो को उक्त कार्ड दिए गए।

जबकि दोनों दिन में कुल 254 मरीजो का इलाज हुआ। पहले दिन 12 और दूसरे दिन 14 लोगो को परिवार नियोजन संबंधी सामग्रियाँ दी गई। यहाँ पर उपस्थित मरीजों को इस दौरान फल भी वितरित किया गया। इस अवसर पर उनको परिवार कल्याण सहित स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी जानकारियां दी गई।

कार्यक्रम के दौरान डा0 धनंजय तिवारी, डा0 अनुज कुमार, डॉ0 अकबर अली, श्याम लाल गौतम, अनिल कुमार गुप्ता, प्रदीप चौधरी, अवधेश तिवारी, काउंसलर सुनीता, नाथूराम, पंकज कुमार चौधरी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...