Saturday, December 1, 2018

गोण्डा : छपिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्यक्रम का हुआ आयोजन// प्रदीप गुप्ता,


गोण्डा। छपिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में शनिवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को कार्ड वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद कीर्तिवर्धन सिंह राजा भैया और विशिष्ट अतिथि विधायक प्रभात वर्मा ने लाभार्थियों को कार्ड वितरित किया।

सांसद राजा भैया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना विश्व की स्वास्थ्य विभाग की सबसे बड़ी योजना है।उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रति परिवार पांच लाख रुपये का मदद गरीबों को चिकित्सा स्वास्थ्य सेवायें मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के सहयोग से योजना का लाभ गरीबों को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकारी और सरकार से सम्बद्ध गैर सरकारी अस्पताल में पांच लाख तक की स्वास्थ्य सुविधा निशुल्क मिलेगी। विधायक प्रभात वर्मा ने लोगों को सरकार की ओर से चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी दी।उन्होंने कहा कि एक साल में पांच लाख की दवा की सुविधा मिलेगी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस सी द्विवेदी और डां संदीप तिवारी ने योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत सरयू प्रसाद, शान्ति प्रसाद, राम हित कनौजिया, मोती लाल, गोमती प्रसाद, राम किशोर, शिव प्रसाद सहित अनेक लाभार्थियों को पत्र वितरित किया।

इस अवसर पर पूर्व प्रमुख बाबू राम यादव, रघुनंदन पाडेय, कमलेश पाण्डेय, संचालक अभिमन्यु पटेल, डॉ डी सी वर्मा, ओ पी तिवारी, अनीश श्रीवास्तव, डॉ सुशील सुल्तानी, डां आजाद श्रीवास्तव, आर एस यादव, वरूण देव सिंह, विक्रम पटेल, अंकुश मिश्रा, तरुण पटेल, शिवकुमार उर्फ पिंटू वर्मा, चौकी प्रभारी जीतेन्द्र यादव, मदन लाल गौतम, सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीगण व लाभार्थी लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...