Saturday, December 1, 2018

गोण्डा : इटियाथोक के स्कूल में बाल मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ आयोजन// प्रदीप पाण्डेय,


गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक के ब्लाक संसाधन केन्द्र परिसर के पूर्व माध्यमिक विद्द्यालय प्रथम में शनिवार को बाल मेले एवं प्रदर्शनी का  आयोजन किया गया। मेले एवं प्रदर्शनी का खंड शिक्षा अधिकारी रामराज ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

प्रधानाध्यापक शोभा जैक्शन ने बताया की बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न माडल और रंगोली बनाया और इनकी प्रतिभा को देखकर कई स्कूलों के शिक्षको ने इसकी जमकर सराहना की। कहा की स्कूल के बच्चों ने आस पास के निष्प्रयोज्य सामानो से बिभिन्न सामग्री और माडल बनाये है। श्रृषभ मिश्र ने ज्वालामुखी, तोप और मिसाइल बनाया जबकि रेशू मिश्र ने एटीएम मशीन, आटा चक्की, तिजोरी और गुलदस्ता बनाया।

अमन, संगीत, अशोक और आकाश ने बोलेरो और पिकप बनाया।जबकि आरती, कृष्ण, गोपाल, सुनील, अमरेश ने मोटर से चलने वाला ट्रक, धान मशीन, क्रिसमस ट्री बनाया। यही के आशीष, अमित और आमिर ने एक्वेरियम, मिक्सचर मशीन, और झूला बनाया। जबकि संगीता, खुशी, राकेश और विष्णु ने पेस्टेड डाल, मिशाइल, जेसीबी मशीन, रुपये छापने की मशीन सहित अन्य सामान बनाकर प्रदर्शन किया। बच्चों ने बिभिन्न इंडोर खेलो का आयोजन किया।

भीखमपुरवा प्राथमिक विद्द्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज मिश्र ने बच्चों की प्रतिभा को पुरस्कृत करने के उद्देश्य से प्रधानाध्यापक को 1000 रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया। आरती, पूजा, संगीता, रूबी और अनसुईया के द्वारा बनाई गई मनमोहक रंगोली सभी को खूब पसंद आई।

इस अवसर पर एबीआरसी अनिल श्रीवास्तव, अनुराग मिश्र, देव प्रभाकर पांडे, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष मनोज मिश्र, सुभाष शुक्ल, जीतेन्द्र प्रकाश मौर्य, ज्योति कटियार, प्रधानाध्यापिका शोभा जैक्शन, तृप्ति बंसल, सुमन, प्रेम नाथ सोनी, महेश शुक्ल, चत्तुर सिंह, रवीन्द्र नाथ गुप्ता, नीलम श्रीवास्तव, श्यामबाबू, संदीप शुक्ल, दीपक श्रीवास्तव, सुप्रिया श्रीवास्तव, आशा देवी आदि उपस्थित रहीं।

मेधावी छात्र की हुई सराहना -

इटियाथोक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का छात्र कृष्ण गोपाल पाण्डेय मात्र छह सेकंड में उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों का नाम बताता है। कृष्ण गोपाल कक्षा सात का छात्र है और वह बहुत मेधावी है। बारह वर्षीय कृष्ण गोपाल पाण्डेय कुलमनपुरवा पारासराय निवासी सत्य नारायण पांडेय का पुत्र है। उसके प्रतिभा पर खुश होकर विद्यालय के अनेक अध्यापक उसकी प्रशंसा किये। प्रधानाध्यापिका शोभा जैक्शन ने बताया कि छात्र को बहुत सारी सामान्य ज्ञान की जानकारी है। और यह छात्र शिक्षणेत्तर गतिविधियों पर भी बहुत होनहार है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...