Tuesday, December 25, 2018

गोण्डा : सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी की 95 वीं जयन्ती’ ■ अटल की जयन्ती पर ब्लाकों पर लगे कैम्प,


लगभग दो हजार लाभार्थियों को मिले स्वीकृति पत्र,

■  डीएम व सीडीओ ने लाभार्थियों को बांटे स्वीकृति पत्

गोण्डा। जिले में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेई की 95 वीं जयन्ती पूरे जिले में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर शासन के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा जनपद स्तरीय कार्यक्रम में समस्त विकास खण्डों एवं नगरीय निकाय कार्यालयों में “सुशासन दिवस“ का आयोजन किया गया। समस्त विकासखण्डों एवं नगरीय निकाय कार्यालयों में पैंशन वितरण, राशन कार्ड वितरण, वृद्धावस्था पैंशन, विधवा पैंशनश् सौभाग्य योजना के तहत कनेक्शन व दिव्यांगजन पैंशन के कैम्प का आयोजन भी किया गया।

कैम्प लगाकर लाभार्थियों के आवेदन लिए गए वहीं विभिन्न योजनाओं 1475 आवेदनों को स्वीकृति बीडीओ द्वारा दी गई। वहीं समस्त माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी जी की स्मृति संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं जिला चिकित्सालय पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिलधिकारी कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव व सीडीओ अशोक कुमार ने स्वयं भ्रमणशील रहकर कैम्पों का जायजा लिया और योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिए।

सुशासन दिवस के आयोजन के नोडल अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी अंजनी वर्मा ने बताया कि सभी 16 ब्लाकों के जिलाधिकारी द्वारा जिला सतरीय अधिकारी को नामित कर सफल आयोजन के निर्देश दिए गए थे। कैम्प के माध्यम से वृद्धावस्था पेंशन के 1390, सौभाग्य योजना के तहत 409 कनेक्शन, दिव्यांग पेंशन के 23 तथा निराश्रित महिला पेंशन के 144 लाभार्थियों की पेंशन स्वीकृति की गयी। इसी प्रकार जिला पूर्ति कार्यालय द्वारा नगरीय क्षेत्र के 128 राशन कार्ड वितरित किये गए तथा अवगत कराया कि नगरीय क्षेत्र के कुल 26338 लाभार्थियों को राशन कार्ड वितरण किया जा चुका है।

इसी प्रकार सौभाग्य योजना के अन्तर्गत विद्युत विभाग द्वारा निःशुल्क विद्युत कनेक्शन के 144 आवेदन प्राप्त किये गये। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सुशासन दिवस कैम्प में प्राप्त आवेदनों पर अतिशीघ्र जांच रिपोर्ट लगाते हुए पात्रों के आवेदनों की स्वीकृति भेजें जिससे सरकार की मंशानुसार पात्रों को सरकार की योजनाओं का लाभ ससमय मिल सके। इससे पहले डीएम व सीडीओ ने जिला अस्पताल पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...