गोण्डा। परसपुर ब्लाक संसाधन केंद्र पर मंगलवार को डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव और सीडीओ अशोक कुमार ने औचक निरीक्षण किया। जिससे विभागीय कर्मियों में हड़कम्प मच गया। डीएम और सीडीओ ने परसपुर ब्लाक संसाधन केन्द्र पर पहुँचकर उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। जिस पर वरिष्ठ सह समन्वयक अशोक कुमार पाण्डेय, तथा सह समन्वयक तिलकराम वर्मा, अरूण कुमार शुक्ला व अजय कुमार सिंह पाँच नवम्बर से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले।
डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित चारों कर्मचारियों की वेतन वृद्धि रोकते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश जारी किए हैं। वहीं डीएम ने बीआरसी कार्यालय व प्रशिक्षण हाॅल में गन्दगी की भरमार देखकर वहां पर मौजूद कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी है। कार्यालय में पुस्तकें डम्प पाई गईं और कार्यालय का शौचालय बेहद गन्दा मिला। डीएम ने फटकार लगाते हुए सभी चीजें 20 नवम्बर तक दुरूस्त कर समस्त लेखा विवरण के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी परसपुर व लेखाकार को तलब किया है।
No comments:
Post a Comment