गोण्डा। परसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मंगलवार को डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव और सीडीओ अशोक कुमार ने औचक निरीक्षण किया।
परसपुर सीएचसी पहुँचकर डीएम ने दवा वितरण कक्ष, ओपीडी, ओटी, लैब, कोल्ड चेन, टीबी वार्ड, शौचालय, प्रसव कक्ष, इमरजेन्सी कक्ष का निरीक्षण किया। तथा मरीजों व उनके तीमारदारों से बात कर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली। डीएम ने दवा वितरण व स्टाॅक रजिस्टर का ब्यौरा मांगा, तो सम्बन्धित कर्मी डीएम को दवा रिसीविंग की डिटेल दिखाया, परन्तु कितनी और किस-किस मरीज को दवा दी गई। तथा कितनी दवा शेष होने का विवरण नहीं दे पाए।
डीएम ने तत्काल चीफ फार्मासिस्ट के0के0 पाठक से जवाब तलब किया तथा व्यवस्था दुरूस्त कराने की हिदायत दी। पंजीकरण काउन्टर पर ज्ञात हुआ कि दोपहर एक बजे तक कुल 223 लोगों का पंजीकरण हुआ है। डीएम ने पंजीकरण कर रहे कर्मी के पास पंजीकरण शुल्क का मिलान किया। तो उसके पंजीकरण के सापेक्ष ही रूपए मिले। डीएम ने सख्त चेतावनी दी कि किसी से सुविधा शुल्क लिया तो ठीक नहीं होगा। बिना यूनीफार्म व नेम प्लेट के आॅन ड्यूटी मिलीं वार्ड में स्टाफ नर्स सरिता को डीएम ने वहीं पर फटकार लगाते हुए चेतावनी दी।
No comments:
Post a Comment