गोण्डा : परसपुर क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूरे तिवारी दिवाकर नगर में शनिवार को मेन गेट पर ताला लटकता रहा है। जिससे आने वाले मरीजों को वापस लौटना पड़ा। यहाँ के फार्मासिस्ट एनएन सिंह का शासन द्वारा सहारनपुर जिला तबादला हो गया।
परसपुर ब्लाक मुख्यालय से तकरीबन 10 किमी पूरे तिवारी दिवाकर नगर मे संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक, वार्ड व्याय, स्वीपर किसी भी कर्मी की तैनाती नही है। यह अस्पताल फार्मासिस्ट के जिम्मे संचालित रहा है। मरचौर, सकरौर, पसका, चंदापुर किटौली, नंदौर, बनुआ समेत दर्जनों गांव के लोगों के स्वास्थ्य के देखरेख की जिम्मेदारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पूरे तिवारी पर निर्भर है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को इसमे तैनात फार्मासिस्ट नरसिंह नरायन सिंह का सहारनपुर जिला को स्थानांतरण का शासन ने फरमान जारी किया।
जिसक्रम में सीएमओ गोण्डा ने गत गुरुवार को यहां से फार्मासिष्ट को स्थानांतरित कर दिया। एकमात्र कर्मी होने के चलते फार्मासिष्ट के यहां से जाते ही अस्पताल में ताला पड गया। और इलाज के लिये आने वाले मरीज अस्पताल के गेट से ही मायूस होकर लौटने को मजबूर हो गए। प्रभारी सीएचसी अधीक्षक एसपी वर्मा ने कहा कि परसपुर सीएचसी पर तैनात फार्मासिस्ट अभिनव विश्वसेन को पूरे तिवारी पीएचसी पर तैनात किया गया है।
No comments:
Post a Comment