गोण्डा। परसपुर कस्बे को जिला मुख्यालय से जोडने वाले मार्ग पर काफी दिनों से क्षतिग्रस्त बेलई नाला पुल आवागमन में बाधक रहा है। इसके निर्माण के लिये पुल के बगल बाईपास बनाकर छोटे वाहनों के आवागमन का रास्ता सुगम कर दिया गया। और शनिवार को बेलई नाले का क्षतिग्रस्त पुल तोड़ने के लिये जेसीबी मशीन लग गयी।
परसपुर कस्बे में बेलई नाला पर स्थित क्षतिग्रस्त पुल के चलते राहगीरों मुसाफिरों के लिये बाधक बन गया था। गोण्डा मुख्यालय व बालपुर व धर्मनगर जाने के लिये बडे वाहनों के लिये दिक्कतें हो गयी। जिला मुख्यालय जाने के लिए बड़े वाहनों को नाले के उस पार खडा किया जाने लगा। अब तक केवल दो पहिया व छोटे वाहन ही इस क्षतिग्रस्त बेलई पुल से होकर निकल पाते थे। पुल का निर्माण गत मई माह में से ही चालू होना था। परन्तु बरसात के चलते नही शुरू हो पाया।
बीते माह के एक बैठक के दौरान डीएम ने बरसात खत्म होते ही पुल न बनाने पर प्रधानमंत्री सडक विभाग को फटकार लगाया। इसके बाद आवागमन के लिए बाईपास का निर्माण के बाद शनिवार को जेसीबी मशीन लगाकर क्षतिग्रस्त पुल को तोड़ा जाने लगा। जर्जर पुल तोडे जाने से भाजपा नेता दिग्विजय सिंह, दीपक सिंह, परसपुर विकास मंच के एके सिंह, प्रमोद मिश्र ने आदि खुशी जताते हुए शीघ्र ही निर्माण कराने मांग की है। प्रधानमंत्री सडक योजना के जेई खुर्शीद आलम ने कहा कि निर्माण कार्य प्रारंभ है। जल्द ही बेलई पुल बनकर तैयार हो जायेगा।
No comments:
Post a Comment