गोण्डा। धानेपुर कस्बा के मां काली मन्दिर के प्रांगण में मंगलवार को ग्यारह दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा आरंभ होकर सात दिसम्बर तक चलेगी। जिसके तैयारी को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। कथा आयोजक ओम प्रकाश और अजय जायसवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि कथा के लिए भव्य पंडाल बनाने के लिये कार्यकर्ता दिन रात जुटे हुए थे।
आयोजक मंडल ने बताया कि कार्यक्रम में प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक सुश्री इंदुपमा शास्त्री जी के मुखबिन्दु से प्रभु श्रीराम की संगीतमयी पावन कथा होगी। कथा स्थल पर तकरीबन 500 श्रोताओ के बैठने के लिए पंडाल तैयार किया गया है। कथा स्थल के आस पास की साफ सफाई की भी विशेष व्यवस्था की गयी है।
धानेपुर कस्बे से 3 किमी दूरी पर स्थित बिसुही नदी से राम कथा के आयोजन के लिये कलश यात्रा निकाली गयी जिसमे दान सिंह, अनुपम शुक्ल, कमलापति गुप्ता, राम नरेश गुप्ता, प्रदीप कौशल, कमल शुक्ल, कुलदीप जायसवाल, राकेश गुप्ता सहित क्षेत्रीय भक्तगण शामिल रहे वहीं सुरक्षा के दृष्टिगत धानेपुर पुलिस भी पूरी तरह मुस्तैद रही।
No comments:
Post a Comment