Tuesday, November 27, 2018

गोण्डा : मुजेहना ब्लॉक में एक दिवसीय नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम सम्पन्न// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। मुजेहना ब्लाक मुख्यालय के सरयू सभागार में बाल विकास परियोजना द्वारा मंगलवार को नारी सशक्तिकरण पर महिलाओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महिलाओं को सामाजिक तथा आर्थिक उत्थान हेतु अनेक प्रकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी एडीओ पंचायत दिलीप कुमार उपाध्याय ने की। जिसमें प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी अंकिता श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी महिलाओं को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना स्वाधार गृह, कृष्ण कुटीर, प्रधानमंत्री जन धन योजना, मुद्रा योजना, आवास, स्वच्छता, अंत्योदय कार्ड, विधवा पेंशन, विवाह पंजीकरण, मातृत्व वंदना योजना, इंद्रधनुष, एंटी रोमियो, वूमेन हेल्पलाइन के बारे में बताते हुए कहा कि 27 नवंबर से 8 दिसंबर तक डोर टू डोर जनसंपर्क कर सभी महिलाओं को सामाजिक तथा आर्थिक उत्थान योजनाओ के बारे मे जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने 9 दिसंबर से 19 दिसंबर तक ग्राम पंचायतों में नारी सशक्तिकरण शिविर लगाने के लिए कहा । इसमें मालती मिश्रा,रश्मि सोनी, जयमाला,शशि शुक्ला, पूनम गुप्ता आदि सैकड़ो की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओ ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...