गोण्डा : करनैलगंज ब्लाक के अन्तर्गत एक गांव में मनरेगा योजना की धज्जियां उड़ाई जा रही है। यहां गांव में सड़क पटाई का कार्य कराया जा रहा है। जिसमें मजदूरों को कम न देकर मिट्टी पटाई का कार्य जेसीबी मशीन से कराई जा रही है।
करनैलगंज ब्लाक क्षेत्र के धनावा में मनरेगा योजना की धज्जियां उड़ाई जा रही है। सरकार ने गांव के मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के लिए यह योजना संचालित किया। किन्तु विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते ग्राम प्रधान व उनके प्रतिनिधि ने खुलेआम जेसीबी से सड़क पटाई का कार्य शुरू कर दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि उनके विरोध करने के बावजूद भी उनके खेत का हरा भरा जामुन, नीम, गूलर व बकैना के कई पेड़ मशीन से उखड़वा कर फेंकवा दिया गया। गांव धनीराम, रामप्रकाश, बृजनंदन शुक्ल, उमेश कुमार मौर्य ने बताया कि पेड़ को न उखाड़ कर सड़क पटाई के लिए मिट्टी निकाल ली गयी। पेड़ खुदवाकर फ़ेंकवाते हुए जेसीबी मशीन से सड़क की पटाई करवा दिया गया। प्रधान प्रतिनिधि मनीराम विश्वकर्मा ने बताया कि वह केवल सड़क की पैमाइश कराने गए थे।
ग्रामीणों ने चन्दा लगाकर सड़क पटवाया है। ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश कुमार व एडीओआईएसबी जसकरन वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मनरेगा योजना से नही बल्कि ग्रामीणों के चन्दे से सड़क की पटाई कराई गई है।
No comments:
Post a Comment