Friday, November 23, 2018

गोण्डा : इटियाथोक क्षेत्र में कई राजकीय नलकूप खराब, कैसे हो रबी की बुवाई// प्रदीप पाण्डेय,

इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र में 69 मे कई नलकूप खराब

गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक क्षेत्र अंतर्गत अनेक किसानों को राजकीय नलकूप का पूरा लाभ नही मिल पा रहा है। क्योकि क्षेत्र के तमाम सरकारी नलकूप काफी दिनों से खराब हैं। जिससे गेहूं की बुवाई में काफी बिलंब हो रहा है।

रबी की फसलों की बुवाई का सीजन इन दिनों चल रहा है। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी से समस्या बढ़ती ही जा रही है। इलाके में नलकूप न चलने से किसान काफी परेशान हैं, उनकी परेशानी है कि धान कटने के बाद खेतों का परेवा नहीं हो पा रहा है। इससे गेहूं की बुवाई में बिलंब हो रहा है। किसानो का कहना है कि नलकूप अक्सर खराब हो जाता है, विभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान भी नहीं देते हैं।

क्षेत्र के अग्रणी किसान शुक्ला प्रसाद शुक्ल, राजकुमार मिश्र, रघुनाथ प्रसाद आदि का कहना है की विभागीय लापरवाही से राजकीय नलकूप खराब रहने से किसान परेशान हैं। इसकी वजह यह है कि पंपसेट से सिंचाई नलकूप के मुकाबले काफी महंगी पड़ती है। विभागीय अधिकारियों से जब नलकूप खराब होने की बाबत कहा जाता है तो नलकूप ठीक कराने के बजाय टालमटोल की जाती है।

ग्रामीणों का कहना है कि हमारी परेशानी को न तो नेता समझते हैं और न ही अधिकारी सुनकर समाधान करते हैं। इटियाथोक क्षेत्र में तमाम राजकीय नलकूप कई माह से खराब पड़े हुए है। इन खराब नलकूपो के चलते अनेक किसान फसलो की सिंचाई को लेकर काफी चिंतित है। विभागीय अधिकारी सब जानकार भी मौन है और साशन को आल इज बेल की रिपोर्ट भेजने से नही चूक रहे है।

क्षेत्र में कुल 69 राजकीय नलकूप लगे है, इनमे से दर्जनों खराब है जिनकी तरफ झाँकने वाला कोई नही है। कई यांत्रिक दोष से खराब है तो कई विद्दुत दोष में बंद पड़े हुए है। कुछ ऐसे भी है जो रिबोर के लायक है, किन्तु ऐसा लगता है की इनकी जानकारी नलकूप विभाग को है ही नही। अयाह गांव के बाहर 20 जीजी नलकूप कई माह से खराब है। इस नलकूप से सैकड़ो किसान फसल की सिंचाई करते थे जो अब काफी परेशान है।

किसान कामरेड रघुनाथ प्रसाद पाडे ने इसकी शिकायत कई जगह की किन्तु इसे अभीतक दुरुस्त नही किया गया। उन्होंने कहा कि यह नलकूप एक साल से बंद पड़ा है, सैकड़ो किसान फसल सिंचाई को लेकर काफी चिंतित है। बताया इस नलकूप से आसपास में करीब 20 एकड़ फसल की सिंचाई होती थी जो अब नही हो पा रही है। दामोदर पाण्डेय, दुर्गा प्रसाद, भवानी, चंद्रशेखर, संतोष, अकबर, राधेश्याम, राजनरायन, जगदम्बा आदि दर्जनों किसानो ने कहा की गेंहू की सिंचाई करनी है जो नलकूप खराब होने से बाधित है। इन सभी ने एक साल से नलकूप खराब की बात बताई।

इटियाथोक क्षेत्र के सिंहवापुर खाश, सिंहवापुर के गोपियापुर, मध्यनगर, पूरेपंडित वृन्दावन, लालपुर, कुंदेरवा, श्रीनगर, वरईपारा, बेलभरिया, पूरेमहा, ज्ञानापुर, बखरवा आदि सहित कई जगहों के नलकूप भी खराब है जिस तरफ ध्यान देने वाला कोई नही है। इस वजह स्थानीय किसान काफी परेशान है। यहाँ मिले अग्रणी किसान शुक्ला प्रसाद शुक्ला ने कहा की जिले के अधिकारी शासन को आल इज वेळ की रिपोर्ट भेजने में माहिर है। जो अभी भी जा रही है।

ब्लाक में दर्जनों नलकूप महीनो से खराब है जिस वजह किसानो को सिंचाई में भारी दिक्कत होती है। किसानो ने कहा की तमाम जगह इनकी नालिया ख़त्म हो गई है। उनपर कब्जा हो गया है किन्तु कोई देखने वाला नही है।

शिवपुरिया, रमवापुर नायक, मध्यनगर, श्रीनगर आदि सहित अनेक नलकूपो की गूल और नालियां टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है। जो अब उपयोग के लायक नही है। इनके चलते किसानो को फसल सिंचाई में भारी दिक्कत हो रही है। क्षेत्र के कई किसानो ने कहा की नलकूप चालको से बार- बार शिकायत के बाद भी खराब नलकूपो को नही ठीक करवाया जा रहा है। जिस वजह सिंचाई में काफी समस्या आ रही है। जानकारों ने कहा की यहाँ पर 69 नलकूप लगे है। जिनमे से 50 फीसद खराब है। किन्तु शासन को आल इज बेल की रिपोर्ट दी जाती है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...