गोण्डा। करनैलगंज क्षेत्र में शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर क्षेत्र के अलग अलग स्नान घाटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान किया। सरयू की पवित्र धारा में आस्था की डुबकी लगाई। करनैलगंज के सरयू तट कटरा घाट, सकरौरा घाट, जमदुतिया घाट, कटरा सहवाजपुर घाट, और कचनापुर घाट पर लगे मेले में श्रद्धालुओं काफी भीड़ रही।
दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन का सिलसिला बना रहा। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ जटाशंकर राव व कोतवाल वेदप्रकाश श्रीवास्तव समेत प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। कोतवाल वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि अलग अलग घाटों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त मोबाइल टीम एवं महिला आरक्षी की तैनाती की गयी है। महिलाओं की भीड़ को देखते हुए महिला आरक्षियों को सादी वर्दी में भी लगाया गया है।
No comments:
Post a Comment