गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)। इटियाथोक क्षेत्र के नीर निर्मल तथा खुले में शौचमुक्त ग्राम करुआपारा में मंगलवार को जिला विकास अधिकारी रजत यादव ने पहुंचकर गांव की स्थित देखी। पेयजल एवं स्वच्छता से संबंधित जानकारियां लोगो से ली और ग्राम प्रधान को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने बताया के मॉडल गांव करुआपारा में दिनांक 1 से 6 दिसंबर के मध्य वर्ल्ड बैंक की विजिट होने वाली है। और वहां के अधिकारी गांव का दौरा करेंगे। वह देखेंगे कि किस तरह यहां के लोग शौचालय तथा पानी का सदुपयोग करते हैं। और अपने गांव को स्वच्छ रखते हैं। उन्होंने गांव में बने शौचालयों का निरीक्षण किया। तथा एंटी आपरेटर शिवकुमार सैनी को भी दिशा निर्देश दिया। उन्होंने जल शुल्क के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि ग्राम पंचायत करुआपारा में वर्ल्ड बैंक की टीम की विजिट होने वाली है इस वजह आप लोग गांव को और अधिक स्वच्छ रखें।
इस दौरान डीपीएमयू के डॉक्टर सुनीत सोनकर, देवेश मिश्रा, गांव के मनोज शुक्ला, चैंपियन शिवकुमार पांडे, रायसाहब तिवारी, काली प्रसाद द्विवेदी, दद्दन त्रिवेदी, माधवराज तिवारी, चंद्रप्रकाश तिवारी, अनिल सैनी, सोनू सैनी, लल्ला पांडे, प्रभाकर तिवारी, धीरेंद्र तिवारी बब्बू प्रधान प्रतिनिधि करुआपारा आदि सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment