Tuesday, November 20, 2018

गोण्डा : जयप्रभा ग्राम के धुसवा में कार्तिक पूर्णिमा को मेले को लेकर पहुँचने लगी दुकानें// प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय) इटियाथोक क्षेत्र में संझवल गांव में कार्तिक पूर्णिमा 23 नवंबर को होने वाले धुसवा मेला की तैयारी शुरू है। विगत कई दशको से प्रति वर्ष होने वाले इस मेले में हजारो श्रद्धालु शामिल होते है। एक दिवसीय मेले में श्रद्धालु सरोवर में स्नान और हनुमान मंदिर में पूजा- अर्चना व दर्शन करते हैं। गोण्डा बलरामपुर मार्ग पर स्थित जयप्रभा ग्राम के समीप संझवल ग्राम के धुसवा सरोवर में कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर प्रतिवर्ष विशाल मेला आयोजित होता है।

संझवल निवासी विश्वनाथ तथा चंद्रशेखर का कहना है कि बलरामपुर स्टेट के सुपरवाइजर शिवराज सिंह ने वर्ष 1904 मे इस मेला का शुभारंभ कराया था। तभी से यह मेला हर साल आयोजित होता है। संझवल के राम आधार तिवारी ने 100 वर्ष पूर्व मेला धुसवा पोखरा स्थल पर हनुमान जी के मंदिर का निर्माण कराया। मंदिर के निकट पंडित राम सुमिरन ने यहां आने वाले श्रद्धालुओं के पेयजल के लिए कुएं का निर्माण कराया था। ऐसी मान्यता है कि यहां स्थित हनुमान मंदिर में पूजा- अर्चना करने तथा सरोवर में स्नान करने से श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं अवश्य पूरी होती है। और उनके दुःख व बाधाये ख़त्म होती है।

आगामी 23 नवंबर को मेले की तैयारी के क्रम में ग्राम प्रधान राम मणि तिवारी ने मंदिर सहित सरोवर व मेला परिसर की साफ सफाई शुरू करा दी है। सरोवर में पानी की कमी को देखते हुए पंपिंग सेट के द्वारा पानी भरने का काम शुरू हो गया है। मेले में साफ- सफाई प्रकाश एवं पेयजल की व्यवस्था को अंतिम रुप दिया जा रहा है। एक दिवसीय उक्त मेले में एक दिन पूर्व रात से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो जाता है। मेले के दिन आसपास तथा दूरदराज के बड़ी संख्या में लोग यहां शामिल होते हैं। मेले में अनेक दुकाने होती है जहाँ मेलार्थी जमकर खरीददारी करते है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...