Wednesday, October 18, 2017

गोण्डा- देवीपाटन प्रेस क्लब ने कूड़ा बीनने वाले परिवारों संग मनायी दीपावली,

डीएलसी और सिटी मजिस्ट्रेट ने बच्चों में बांटी मिठाई और पटाखे,
गोण्डा। उपश्रमायुक्त देवीपाटन और सिटी मजिस्ट्रेट के अगुवाई में देवीपाटन प्रेस क्लब ने कूड़ा बीनने वाले आसाम के परिवारों के नन्हे मुन्ने बच्चों संग दीपालवी की खुशिया बांटी। देवीपाटन प्रेस क्लब ने आज उपश्रमायुक्त शमीम अख्तर अंसारी और सिटी मजिस्ट्रेट पीपी गुप्त के निर्देशन में समाज के अति पिछडे वर्ग से आने वाले आसाम से आकर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कूडा बीन अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले परिवारों के साथ दीपावली मनाई।

जिला चिकिसालय के पीछे प्लास्टिक की सीटो द्वारा बनाये गये अपने छोटे छोटे आशियाने में रहकर नगर के विभिन्न गली मोहल्लो में कूडा कचरा बीन कर अपना और अपने छोटे छोटे बच्चों के भरण पोषण करन वाले परिवारों के बच्चों को आज मिठाई और पटाखे देकर उनको भी दीपावली की खुशियां देन का प्रयास क्लब द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उपश्रमायुक्त व सिटी मजिस्ट्रेट ने उन सभी परिवारों को संदेश देते हुए आग्रह किया कि कुछ ऐसा किया जाये कि उनके बच्चों को कूडा बीनने जैसा कार्य न करना पडे और इसके लिए शिक्षा एक जबरदस्त माध्यम बन सकता है, उपस्थित अधिकारियो ने यह आश्वासन भी दिया कि प्रयास यह किया जायेगा कि एक ऐसे शिक्षक की तैनाती कर दी जाये जो इसी बस्ती में आकर बच्चों को उचित शिक्षा दे सके।

अधिकारियों के इस संदेश और आश्वासन को सभी परिवार जिसमें फुलवर हसन, अब्दुल अली, बादशाह सिंह, मोहम्मद रमजान, इस्लाम, लालशान, अबुल हुसैन, अकबर अली आदि ने दिल से स्वीकार करते हुए आश्वस्त किया कि बच्चों को उचित शिक्षा देकर एक उचित माहौल देने का प्रयास सभी लोगो द्वारा किया जायेगा, कार्यक्रम के अन्त में उपश्रमायुक्त और सिटी मजिस्ट्रेट ने बस्ती का भ्रमण कर सभी परिवारों के बच्चों को मिठाई दी।

कार्यक्रम में देवीपाटन प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य राजेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष एचपी श्रीवास्तव, सचिव सुशील पाण्डेय, कोषाध्यक्ष प्रवीन मिश्र, मीडिया प्रभारी अतुल श्रीवास्तव, अमित मिश्र, विनोद सिंह, पंकज सिन्हा, पंकज भारती, अशफाक शाह, कलीम, शिवानी श्रीवास्तव, राहुल तिवारी, बैजनाथ अवस्थी सहित देवीपाटन प्रेस क्लब के अन्य सदस्य और पत्रमार उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...