◆ 24 व 27 को मनाया जाएगा वजन दिवस,
गोण्डा। कुपोषण की व्यापकता के आधार पर चयनित प्रदेश के 39 जनपदों में शामिल गोण्डा में आगामी 24 व 27 अक्टूबर को प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी सबरी संकल्प योजना का शुभारम्भ होगा। डीएम जेबी सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर तैयारियों को अन्तिम रूप दिया और जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डीएम जेबी सिंह ने बताया कि सबरी संकल्प योजना के तहत जनपद के 0-5 वर्ष तक सभी बच्चों का वजन कराने के लिए 24 व 27 अक्टूबर को वजन दिवस का आयोजन बृहद स्तर पर किया जाएगा और वजन के अनुसार उनकी पोषण- कुपोषण श्रेणी निर्धारित करते हुए उनके स्वास्थ्य वर्धन हेतु अभियान चलाया जाएगा। छूटे हुए बच्चों का वजन 30 अक्टूबर को कराया जाएगा। वजन दिवस की मानीटरिंग करने के लिए 63 सेक्टर प्रभारी तथा ग्राव व वार्ड स्तर पर 1069 प्रभारियों की ड्यूटी लगाते हुए उन्हें निर्धारित प्रारूप पर वजन की सूचनाएं जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बाल पोषण सुधार एवं मातृृ शिशु एवं बाल मृत्यु रद में कमी लाने के उद््देश्य से प्रदेश के 39 जनपदों का चयन किया गया है जिसमें जनपद गोण्डा भी शामिल है। उन्होने निर्देश दिए कि सरकार की मंशनुसार जनपद के हर 0-5 वर्ष के बच्चे का वजन किया जाना है जिसे बाल विकास विभाग, बेसिक शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सम्पन्न कराया जाएगा। मानीटरिंग के लिए जनपद स्तरीय, ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की ड््यूटी बतौर पर्यवेक्षणीय अधिकारी के रूप में लगाई गई है।
वजन दिवस के दिन बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लाने हेतु ग्राम प्रधानों, तथा अन्य जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि इस महाअभियान में सभी लोग अपना सहयोग प्रदान करें जिससे जिले का कोई भी कुपोषित न रहने पावे। जिलाधिकारी ने वजन दिवस कार्य में लगाऐ गए सभी अधिकारियों कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देष दिए हैं कि यदि कोई भी अधिकारी कर्मचारी इस सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्य में लापरवाही बरतेगा तो निश्च्ति ही कठोर कार्यवाही की जाएगी।
बैठक के दौरान सीडीओ दिव्या मित्तल, सीएमओ डा0 संतोष श्रीवास्तव, डीपीओ सुश्री विजय श्री, एसीएमओ डा0 राकेश अग्रवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी अंजनी वर्मा, सहित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, सीडीपीओ, प्रभारी चिकित्साधिकारीगण व अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment