Tuesday, October 24, 2017

गोण्डा- डीएम ने आंगनबाड़ी संघों को हड़ताल समाप्त करने के दिए निर्देश,

काम न करने वाली कर्मियों के खिलाफ नो वर्क नो पे सिद्धान्त पर होगी विधिक कार्यवाही,
गोण्डा। शासन के स्पष्ट निर्देश के बावजूद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा जारी धरने का संज्ञान लेते हुए डीएम जेबी सिंह ने शासन के निर्देशानुसार कड़े आदेश जारी कर दिए हैं। डीएम जेबी सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी संघों के धरना प्रदर्शन पर शासन द्वारा तात्कालिक प्रभाव से रोक लगाते हुए जनपद स्तर पर अपने दायित्वों का निर्वहन करने अन्यथा ‘‘नो वर्क नो पे’’के सिद्धान्त पर मानदेय भुगतान न करने का निर्णय लिया गया है।

शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी ने जनपद की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे सभी शासन की विशेष प्राथमिकताओं वाली योजनाओं को दृृष्टिगत रखते हुए 21 अक्टूबर से प्रस्तावित कलम बन्द हड़ताल को तत्काल स्थगित कर दें अन्यथा की दशा में हड़ताल में भाग लेने वाली सभी आंगनबाड़ी कर्मियों का मानदेय बाधित करते हुए नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...