गोण्डा।(राजन कुशवाहा)। परसपुर कस्बे में कई ऐसे स्थानों, रिहायशी व घनी बस्ती वाले इलाके में सड़क किनारे पटरियों पर धड़ल्ले से खुले में मछली मुर्गा बकरे का मांस बिक रहा है। जिसके सड़ांध व बदबू से आसपास के लोग व राहगीरों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। वहीं सम्बन्धित विभागीय अधिकारी व प्रशासन अनदेखी कर मौन बना हुआ है। सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद बेखौफ मांस कारोबारी सड़क किनारे खुले में मांस बिक्री कर रहे हैं। यह हाल तब है जब बीते कुछ माह पहले सूबे की सरकार ने अवैध बूचड़खाने व खुले में मुर्गा बकरा काटने के प्रतिबन्ध को पेंच कसे।
बताया जा रहा है कि बीते कुछ माह पहले प्रशासन ने परसपुर कस्बे के करनैलगंज मार्ग पर बड़ी मस्जिद के पास समेत कई स्थानों पर धड़ल्ले से मीट मछली मुर्गा बकरा मांस के दुकानदारों को अवैध मांस विक्री व खुले में बकरा मुर्गा काटने को लेकर सख्त हिदायत दिया। जिससे मांस बिक्री के कारोबारी सड़क से काफी दूरी अंदर की तरफ मांस की दुकानें करने लगे। कुछ समय बीता कि वही दुकानदार मनमानी तरीके से रोड के किनारे खुलेआम मांस की दुकानें लगा रहे हैं। जिससे आवागमन करने वाले राहगीर तथा आसपास के लोगों को गन्दगी व बदबू की परेशानियां झेलनी पड़ रही है। इससे स्थानीय लोगों को मांस मछली मुर्गा बकरा के अवशेष गन्दगी व बदबू से पनपने वाले संक्रामक बीमारियों का भय है।
बताया जा रहा है कि बीते कुछ माह पहले प्रशासन ने परसपुर कस्बे के करनैलगंज मार्ग पर बड़ी मस्जिद के पास समेत कई स्थानों पर धड़ल्ले से मीट मछली मुर्गा बकरा मांस के दुकानदारों को अवैध मांस विक्री व खुले में बकरा मुर्गा काटने को लेकर सख्त हिदायत दिया। जिससे मांस बिक्री के कारोबारी सड़क से काफी दूरी अंदर की तरफ मांस की दुकानें करने लगे। कुछ समय बीता कि वही दुकानदार मनमानी तरीके से रोड के किनारे खुलेआम मांस की दुकानें लगा रहे हैं। जिससे आवागमन करने वाले राहगीर तथा आसपास के लोगों को गन्दगी व बदबू की परेशानियां झेलनी पड़ रही है। इससे स्थानीय लोगों को मांस मछली मुर्गा बकरा के अवशेष गन्दगी व बदबू से पनपने वाले संक्रामक बीमारियों का भय है।
No comments:
Post a Comment