Monday, October 16, 2017

गोण्डा- परसपुर क्षेत्र की इस जर्जर सड़क के गड्ढे में गिरकर चोटहिल हो रहे राहगीर

गोण्डा। परसपुर क्षेत्र की जर्जर सड़क का पुरसाहाल नही है। इस मार्ग पर निकलने वाले राहगीर व बाईक सवार सड़कों के इस गड्ढे के जख्म में गिरकर चोटहिल हो रहे हैं। वहीं इसके सम्बन्धित विभगोय अधिकारी मौन बने हैं। क्षेत्र में जर्जर सड़को का यह हाल तब है जब बीते कुछ माह पहले सूबे की सरकार ने सड़कों के गड्ढा मुक्त करने के फरमान किये। ग्रामीणों का कहना है कि यूं तो बरसात बीत गया है। फिर भी यहाँ सड़क के गड्ढे में भरा पानी विभागीय अधिकारियों के अनदेखी रवैया को बयाँ कर रहा है। सड़क पर गड्ढे की दुर्दशा का यह खस्ताहाल मार्ग दास्ताँ परसपुर भौरीगंज जाने वाले सड़क का है। यहाँ भौरीगंज कस्बे के मुख्य चौराहे के समीप सड़कों पर गड्ढे का जख्म प्रशासन के अव्यवस्था की शिकार है। जो सरकार के फरमान गड्ढा मुक्त सड़क के दावा को कोरा साबित कर रहा है। सड़कों पर जानलेवा गड्ढे और गड्ढे में जलभराव में गिरकर आये दिन राहगीर व बाइक सवार चोटहिल हो रहे है। वहीँ सम्बंधित विभागीय अधिकारी मौन बने हुए हैं।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...