Sunday, August 18, 2019

इटियाथोक कस्बे में अचानक दिखे अजगर से ग्रामीणों में हड़कंप// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय


गोण्डा। इटियाथोक पावर हाउस के समीप बलरामपुर राजमार्ग पर बीती देर रात्रि को एक अजगर दिखने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते बाजार के तमाम लोग जमा हो गए। लोगों ने इसकी सूचना डायल 100 को दी। मौके पर पहुंची डायल 100 की पीआरबी 0877 टीम ने इसकी जानकारी कुआनो रेंज के वनरक्षक को सूचना दी। सूचना पाकर ढोंगही बीट कुआनो रेंज के वनरक्षक सुखदेव मिश्र एवं वाचर स्वामीनाथ, रामू, राधेश्याम, सतगुर, रामधन वहां पहुंचे। डायल 100 और वन विभाग के संयुक्त कोशिश से उसको बाजार वासियों के सहयोग से पकड़कर क्षेत्र के बाबूपुर जंगल में छोड़ा गया। वनकर्मियों ने बताया कि इस अजगर की लंबाई लगभग तीन मीटर थी, जो क्षेत्र के जंगल से भटककर आ गया।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...