
गोण्डा। परियोजना निदेशक सेवाराम चौधरी ने गुरुवार को मुजेहना ब्लाक का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका, कार्यालय रजिस्टर सहित सभी बिंदुओं पर आवश्यक जांच पड़ताल किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि वरिष्ठ सहायक बदरुद्दीन नामक कर्मचारी विगत 9 अप्रैल से लगातार अनुपस्थित है। जिस पर उन्होंने संयुक्त खंड विकास अधिकारी शिवकुमार तिवारी को फटकार लगाते हुए कहा कि इसके बारे में जिला विकास अधिकारी को सूचित कर लगातार अनुपस्थित रहे। वरिष्ठ सहायक बदरुद्दीन के घर जाकर उसका ब्यौरा हासिल करें कि वह क्यों लगातार अनुपस्थित चल रहा है। इसके पश्चात उन्होंने मनरेगा में आवास रजिस्टर में निर्माण कार्य का मुआयना किया। जिसमें पाया कि वित्तीय वर्ष में आवास के लाभार्थियों को 90 दिन का मजदूरी देने का प्रावधान है। जिस पर अभी तक 69% मजदूरी दी गई है। उन्होंने शेष मजदूरी को 21 दिन के अंदर पूर्ण कराने के लिए निर्देश दिया। इस अवसर पर संयुक्त खंड विकास अधिकारी शिवकुमार तिवारी, वरिष्ठ लिपिक नंदश्याम सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment