Friday, August 16, 2019

मुजेहना खंड शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों ने तीन सूत्रीय मांगपत्र सौंपा// रिपोर्ट : पीएन मिश्रा

गोण्डा। ब्लॉक संसाधन केन्द्र मुजेहना में उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यापकों ने शुक्रवार को  प्रदर्शन किया। और मनमानी पूर्ण रवैये संबंधित तीन सूत्री ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी रामराज को सौंपा। अध्यापकों ने मांग किया कि एबीआरसी को शासन की ओर से व्यवस्था है कि यह जिस विषय के विशेषज्ञ हैं। ब्लॉक के किसी भी विद्यालय में जाकर उस विषय का अध्यापन कार्य कराना तथा साथ-साथ विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था सुधारने में सहयोग करना है। अध्यापकों का आरोप है कि किसी भी समन्वयक द्वारा ऐसा न कर खंड शिक्षा अधिकारी का रोल अदा किया जाता हैं। वह लोग विद्यालय जाकर अध्यापक की उपस्थिति पंजिका पर बकायदा निरीक्षक का हस्ताक्षर भी करते हैं। शिक्षकों द्वारा यह भी मांग की गई कि नव नियुक्त अध्यापकों का कैंप लगाकर सेवा पुस्तिका बनाई जाए तथा वेतन वृद्धि आदि की कार्यवाही की जाये। इस सम्बन्ध मे जब खंड शिक्षा अधिकारी रामराज से बात की गई। तो उन्होंने बताया कि समन्वयक दायित्व के अनुसार काम करते हैं। लेकिन फिर भी अगर लोगों को ऐसा एहसास हुआ है कि काम में कहीं कमी है तो सामूहिक रुप से बैठक बुलाकर इन्हें काम के प्रति निर्देशित कर दिया जाएगा। इस अवसर पर हरी प्रसाद वर्मा, नीलम शुक्ला, पुष्पेंद्र वर्मा, दीनानाथ दुबे, चंद्रशेखर वर्मा, जयप्रकाश यादव, सुधीर रंजन सहित दर्जनों अध्यापक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...