
गोण्डा। धानेपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर क्षेत्र में छापेमारी की। पंडित मोफिया गांव में पुलिस ने अवैध शराब बनाकर बेंचनी वाली एक महिला को शराब बनाते समय धर दबोचा। पुलिस ने मौके पर शराब भट्ठी को तहस नहस कर दिया है। धानेपुर थाना एसओ रतन कुमार पाण्डेय के मुताबिक वह शनिवार की देर शाम को क्षेत्र भ्रमण पर निकले। तभी सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कर्मडीह के मजरा पंडित मोफिया गांव में अवैध शराब की भट्टियां धधक रही है। पुलिस टीम के छापामारी में एक महिला शराब बनाते हुए मिल गयी। पुलिस ने इस दौरान मौके से 40 लीटर अपमिश्रत कच्ची शराब के साथ ही बनाने के उपकरण भी बरामद करने का दावा किया है। पकड़ी गई महिला ने अपना नाम पूनम पत्नी मिथिलेश बताया। पुलिस ने महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 272 के तहत मामला दर्ज किया है। अभियुक्त महिला को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय रवाना किया गया।
No comments:
Post a Comment