Sunday, August 25, 2019

इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र के लालपुर गांव में अर्धविक्षिप्त महिला की धानेपुर की यूपी 100 पुलिस टीम ने की मदद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा। इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के लालपुर निवासी राजेश कुमार वर्मा ने डायल 100 पर फोन करके बताया कि लगभग 32 साल की महिला प्राइमरी पाठशाला के पास अर्ध विक्षिप्त अवस्था में पड़ी है। इस सूचना को संज्ञान में लेते हुए थाना धानेपुर की डायल 100 की पीआरवी 0867 की टीम सीपी डीएन सिंह, प्रभारी एचसीपी जयराम यादव, चालक एचजी राम लल्लन तिवारी के साथ इवेंट नंबर 8480 पर तीव्रता के साथ मौके पर पहुंची।

महिला का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम कुसुमा देवी पत्नी गुड्डू मद्धेशिया निवासी नेवरास थाना कुदरा जिला भभुआ बिहार बताया। डायल 100 के सीपी डी एन सिंह ने बताया कि महिला से गहन पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने ससुराल ककई थाना शिवसागर जिला टेकारी बिहार से राखी बांधने हेतु अपने मायके गई थी। लौटते वक्त दिमाग के भ्रमित होकर वह यहां  पहुंच गई।

डायल 100 टीम के अथक प्रयास और काफी मशक्कत के बाद लावारिस महिला के भाई दीनदयाल और दीनबंधु से बातचीत हो गया। उनको कल आशा ज्योति केंद्र गोण्डा आने को बताया गया। डायल 100 टीम के द्वारा 181 के माध्यम से आशा ज्योति केंद्र गोण्डा संपर्क किया गया। महिला कांस्टेबल गीता यादव व स्वाति पाण्डेय के साथ महिला को अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराया। और महिला को संस्था के सुपुर्द किया गया।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...