Wednesday, July 31, 2019

मुजेहना : दहशतजदा है पूरा रूद्रगढ़ गांव, बीमारियों ने पसारे पाँव,

मुजेहना : दहशतजदा है पूरा रूद्रगढ़ गांव, बीमारियों ने पसारे पाँव,

गोण्डा। सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र मुजेहना के रुद्रगढ़ नौसी गांव में विचित्र प्रकार के ज्वर से दर्जनों लोग बीमार है। पखवाड़े भर से पूरे गांव के ग्रामीण दहशतजदा है। हर घर में कोई न कोई ज्वर से परेशान हैं। ताजा मामला सामने आया है कि 35 वर्षीय युवक ननके कश्यप व भवानी 42 एक सप्ताह से बुखार की चपेट में आकर बीमार हैं। इस भयावह बीमारी सी पीड़ित ननके अचानक घर से भागकर गन्ने के खेत में जाकर लेट गये। जो काफी खोजबीन के बाद गन्ने के खेत में मिले। जबकि पीड़ित भवानी को ऐसा लगता है जैसे मोहल्ले के सभी मकान गिर रहे हैं। इस पर उन्होंने हो हल्ला मचा दिया। भागो भागो मकान गिर रहे हैं।

गांव के राधेश्याम मिश्र के घर के करीब आधा दर्जन से अधिक बच्चे बुखार से पीड़ित हैं। मौके की पड़ताल करने पहुंचे संवाददाता को गांव के अंजनी श्रीवास्तव ने बताया कि उनके परिवार के सभी सदस्य बुखार से पीड़ित हैं। जबकि गांव के कई घरों के एक दर्जनों बच्चों सहित बड़े बूढ़े व युवाओं को मिलाकर तकरीबन चार दर्जन से अधिक लोग इस ज्वर की चपेट में हैं। उन्होंने बताया कि इस विचित्र ज्वर के चपेट में आने पर लोग मानसिक रूप से रोगी हो जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य महकमे के लोग गांव को देखने के लिए नहीं आया है। आलम यह है कि हालचाल लेने पहुंचे दूर गांव के रिश्तेदारों से गांव में मजमा लगा रहता है। जिससे गांव के गरीब लोग काफी परेशान दिख रहे हैं। इस सम्बन्ध में सीएचसी मुजेहना केन्द्र के डॉ. विवेक मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में इसकी कोई सूचना नहीं है। रिपोर्ट मिलते ही स्वास्थ्य टीम रवाना की जायेगी।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...