Monday, July 15, 2019

गोण्डा : धानेपुर पुलिस- मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ, ■ पुलिस हेल्प डेस्क ने सर्राफा के लेनदेन मामले को सुलझाया// रिपोर्ट : पीएन मिश्रा,

गोण्डा : धानेपुर पुलिस- मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ,

■ पुलिस हेल्प डेस्क ने सर्राफा के लेनदेन मामले को सुलझाया// रिपोर्ट : पीएन मिश्रा,

गोण्डा। धानेपुर कस्बा निवासी द्वारिका प्रसाद सोनी लगभग छः माह पूर्व बलरामपुर जनपद के कस्बा सादुल्ला नगर मे किराए की दुकान लेकर सर्राफा का व्यवसाय करते थे। उसी दौरान कस्बा सादुल्ला नगर निवासी एक व्यक्ति उनकी दुकान पर आए। और द्वारिका प्रसाद सोनी को 31 ग्राम सोना देते हुए सोने का हार व कान का झुमका बनाने के लिये कहा।पीड़ित ने बताया कि जब वह अपना सामान उपरोक्त दुकान पर लेने गया, तो पता चला कि दुकानदार अपनी दुकान बन्द करके कहीं चले गये। वह उन्हे खोजता रहा है। एक दिन धानेपुर कस्बे मे दिखाई पड़े रूककर उनका हालचाल पूछा और अपना जेवर मांगा। जिस पर वह आना कानी करने लगे। पीड़ित ने थाना धानेपुर मे पुलिस हेल्प डेस्क पर शिकायत की।इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष धानेपुर रतन कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़ित के शिकायती पत्र को गम्भीरता से लेते हुए मामले को तत्काल निपटाने हेतु आरक्षी छोटे लाल यादव, धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता, आनन्द उपाध्याय की टीम बनाया। दुकानदार को थाने पर बुलाने हेतु उनके घर भेजा टीम द्वारा वापस आने पर दोनो पक्षों को थाने पर आपसी बातचीत के माध्यम से पीड़ित को उसका जेवर दिलाकर सुलह समझौता करा दिया। जिससे पीड़ित ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए धानेपुर पुलिस को सराहा।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...