Thursday, June 6, 2019

गोण्डा : मुजेहना क्षेत्र में चाय वाले के बेटे ने उत्तीर्ण की नीट की परीक्षा// पीएन मिश्रा,

गोण्डा : मुजेहना क्षेत्र में चाय वाले के बेटे ने उत्तीर्ण की नीट की परीक्षा// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। मुजेहना ब्लॉक के अंतर्गत देवरिया अलावल गांव निवासी अब्दुल मन्नान की बग्गी रोड बाजार स्थित चाय व मिठाई की दुकान है। इनका बेटा अरमान खान नीट मे 720 के सापेक्ष 572 अंक प्राप्त किया। जिससे परिजनो समेत आसपास के लोगों में खुशी छा गयी। अरमान के पिता अब्दुल मन्नान बग्गी रोड बाजार मे चाय की दुकान करते है। अब्दुल मन्नान ने मीडिया कर्मियो से बात करते हुये बताया उनके बेटे की मेहनत आज सफल हुई है। वह भले ही एक होटल करते हैं। लडका नीट परीक्षा मे पास होने पर अपार खुशी हुई है। उसके पिता कहते कि वह अपने बच्चे को कभी भी दुकान पर बैठने नही दिया। और उसका मनोबल पढ़ाई करने के लिये हमेशा बढ़ाया। जिसका परिणाम है कि बेटे ने पूरे गाँव व जनपद का नाम रोशन किया। वहीं राज वर्धन सिंह पुत्र सूर्य बख्श सिंह, ग्राम हाड़ा ने वर्ष 2019 में नीट की परीक्षा में 604 अंक हासिल कर 6975 रैंक प्राप्त किया है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...