Thursday, June 13, 2019

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र के एक गांव में गाय को बल्लम मारने के मामले में नामजद विरुद्ध मुकदमा दर्ज// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। धानेपुर क्षेत्र के एक गांव में गाय को बल्लम मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने गाँव में सम्प्रदायिक् तनाव को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। प्राप्त सूचना के अनुसार धानेपुर थाना क्षेत्र के जैतापुर गाँव में बीते बुधवार की रात्रि में एक व्यक्ति ने खेत में घुस जाने पर धार्मिक उन्माद फैलाने की नियत से गाय के पेट में धारदार बल्लम से मारकर घायल कर दिया। जिससे गाँव में एक समुदाय के लोग आग बबूला हो गये। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तत्काल थानाध्यक्ष धानेपुर को दी। मौके पर घटनास्थल पर मय पुलिस बल के साथ तत्काल पहुंचे थानाध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी ने स्थित को संभाला। और गाँव में सम्प्रदायिक तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। और वादी दीपू सिंह पुत्र चंद्रशेखर सिंह निवासी जैतापुर की तहरीर पर असगर अली के विरुद्ध  203 /19 धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। तथा पुलिस ने आरोपी के अतिशीघ्र गिरफ्तारी के लिये प्रयास तेज कर दिये है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...