Thursday, June 6, 2019

गोण्डा : लगातार चोरी की कई घटनाओं से सहमा करमडीह व महेशभारी गांव// रिपोर्ट : पीएन मिश्रा,

गोण्डा : लगातार चोरी की कई घटनाओं से सहमा करमडीह व महेशभारी गांव// रिपोर्ट : पीएन मिश्रा,

गोण्डा। धानेपुर थाना क्षेत्र में चोरी घटनाएं बढ़ गई है। पिछले कुछ दिनों में चोरों ने कई गांवों में हाथ साफ कर दिया है। वहीं थाना क्षेत्र के करमडीह गांव में ताबड़तोड़ चोरियों से लोग सहमे हुए हैं। बीती बुधवार की रात को करमडीह गांव के रहने वाले रईस अहमद ने बताया कि बुधवार की रात को ट्रैक्टर की बैट्री चोर खोल ले गये हैं साथ ही गांव के ही स्वामीनाथ के टाटा मैजिक लोडिंग वाहन की भी बैटरी खोल कर ले गये हैं। थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही गांव के वसीम का खेत में सिंचाई करते समय रात में पाइप चुरा ले गये। बकासी का इंजन खोल ले गये हैं। खेत में लगे बाक्स को तोड कर चोरों ने मुकीम खान का इंजन का सामान उठा कर ले गए।

उधर महेश भारी गांव में मंगलवार की रात को चोरों ने राम कुमार शर्मा के यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। यहां पर छत के रास्ते दाखिल हुए चोरों ने 6 हजार रुपये नगदी समेत हजारों रुपए के जेवरात ले जाने में कामयाब रहे। राम कुमार के मुताबिक तीन ठप्पे वाला मंगलसूत्र, एक फिंगर रिंग, 2 जोड़ी पायल, कान का झाला, सोने की नथुनी, 10 जोड़ी पांव बिछिया, छैल चूड़ी, सोने का मटर माला, सोने की अंगूठी व 6 हजार रुपये नगद ले गये हैं। राम कुमार ने बताया कि चोरी की वारदात की जानकारी सुबह सोकर उठने के बाद हुई।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...