Friday, June 21, 2019

गोण्डा : मुजेहना में हिन्दू युवा वाहिनी की महिला शाखा ने देवरदा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को किया जागरूक// पीएन मिश्रा,

गोण्डा : मुजेहना में हिन्दू युवा वाहिनी की महिला शाखा ने देवरदा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को किया जागरूक// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास को फलीभूत करने के लिए हिन्दू युवा वाहिनी पूरे दमखम से मैदान में उतरती नजर आ रही है। विकास खण्डवार चौपाल के माध्यम से क्षेत्र की जनता को प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं का प्रचार प्रसार हो साथ ही पात्रों को लाभ भी मिल सके। इसी क्रम में मुजेहना विकास खण्ड के ग्राम पंचायत देवरदा में आज चौपाल लगाकर क्षेत्रीय जनता की समस्याएं सुनी। तथा उसके निराकरण का आश्वासन दिया। चौपाल में प्रधान से लेकर कोटेदार तक के न आने पर गहरी नाराजगी जतायी जिसकी शिकायत विकास खण्ड अधिकारी से की है।

दरअसल हिन्दू युवा वाहिनी के महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रेखा श्रीवास्तव ने ग्राम पंचायत में संचालित योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाने के लिए चौपाल के सहारे पहल की है। वृहस्पतिवार को मुजेहना ब्लाक के ग्राम पंचायत देवरदा में आयोजित चौपाल में अधिकतर विधवा, वृद्धा विकलांग पेंशन सहित आवास, शौचालय, व राशन न मिलने का मुद्दा छाया रहा। त्वरित रूप से समस्याओं के निराकरण के लिए प्रधान ,सचिव व कोटेदार से सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन इन सभी जिम्मेदारों ने चौपाल में आना मुनासिब न समझा।

इस पर सभी शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सूचीबद्ध कर बीडीओ से मिलने पहुंच गयी। और सभी मामले से अवगत कराते हुए शीघ्र निस्तारण करने की मांग की। चौपाल की अध्यक्षता रेखा श्रीवास्तव ने व संचालन संगठन के ब्लाक मीडिया प्रभारी कमला पति गुप्ता ने किया। चौपाल में सैकड़ों क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...