Monday, May 20, 2019

गोण्डा : परसपुर के आटा के एक बाग में अज्ञात कारणों से लगी आग में कई पेड़ जले,

गोण्डा : परसपुर के आटा के एक बाग में अज्ञात कारणों से लगी आग में कई पेड़ जले,

गोण्डा। परसपुर क्षेत्र के एक बाग में सोमवार दोपहर में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गयी। जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व अग्निशमन को दी। ग्रामीणों व स्थानीय पुलिस तथा अग्निशमन के मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया।

परसपुर नगर पंचायत के आटा के अकोहरी मोड़ पर 27 बीघे के यूकोलिप्टस बाग में सोमवार के दोपहर में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गयी। हल्ला गोहार होने पर बचाव के लिये ग्रामीण दौड़े। जब लोग बचाव कार्य कुछ कर पाते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लेकिन पानी के अभाव में ग्रामीण असहाय रहे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना व अग्नि शमन को दी। मौके पर पहुंची अग्नि शमन व पुलिस टीम परसपुर थाना के उपनिरीक्षक सुरेश मणि मिश्रा, देवमणि यादव, अजय सिंह ने स्थानीय ग्रामीणों के मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। अरुण शुक्ला ने बताया कि परसपुर नगर के आटा से अकोहरी मोड़ पर उनका सत्ताईस बीघे का बाग है। जिसमें यूकोलिप्टस, शीशम समेत अन्य पेड़ लगे हैं। सोमवार दोपहर में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गयी। जिससे बाग में लगे सैकड़ों छोटे छोटे पेड़ जलकर नष्ट हो गए। वृक्षों की टहनियां, जड़ें व पत्तियां झुलसकर राख हो गयी। और काफी नुकसान हुआ।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...