Thursday, May 2, 2019

गोण्डा- परसपुर क्षेत्र के बहुवन में शुक्रवार को अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा यात्रा के श्रद्धालु// राजन कुशवाहा,

गोण्डा- परसपुर क्षेत्र के बहुवन में शुक्रवार को प्रवेश करेंगे अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा यात्रा के श्रद्धालु// राजन कुशवाहा,

गोण्डा। परसपुर क्षेत्र के सूकरखेत दर्शन को हनुमान मण्डल द्वारा संचालित अयोध्या की चौरासी कोसी परिक्रमार्थी साधु संतों का जत्था गुरुवार को जिले के परसपुर के बहुवन मदार माझा में पहुँचा। बताया जा रहा है कि महन्थ गयादास के नेतृत्व में संचालित अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा यात्रा के साधु संत 3 मई को गोण्डा जिले के बहुवन मदार माझा के दुलारे बाग में प्रवेश करेंगे। यहाँ बहुवन मदार माझा के दुलारे बाग में विश्व हिंदू परिषद के हनुमान मण्डल के तत्वावधान में अयोध्या की चौरासी कोसी परिक्रमा का जत्था गुरुवार को पहुंच गया।

परसपुर क्षेत्र के देवीगंज के दुलारे बाग में गुरुवार की सुबह साधु संतों के जत्थे ने पड़ाव किया। अयोध्या की चौरासी कोसी परिक्रमा में शामिल सैकड़ों साधु संत व गृहस्थ जनों का जत्था केसरिया ध्वज लहराते, जय श्रीराम उद्घोष व भजन कीर्तन के साथ गोण्डा बाराबंकी सीमा के घाघरा नदी को नाव से पार कर बहुवन मदार माझा के दुलारे बाग पहुंचे। बताया जा रहा है कि बस्ती मखौड़ा से बीते 20 अप्रैल को प्रारंभ हुआ अयोध्या की चौरासी परिक्रमा का जत्था गुरुवार को गोण्डा जिले के दुलारे बाग में आये जत्थे का नेतृत्व कर रहे सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद के हनुमान मण्डल के तत्वावधान में संचालित अयोध्या की चौरासी कोसी परिक्रमा यात्रा में तकरीबन चार सौ साधु संत व गृहस्थ जन शामिल हैं।

यहाँ देवीगंज के पड़ाव पर स्थानीय ग्रामीणों ने साधु संतों का स्वागत कर जलपान कराया। बताया जा रहा है कि अयोध्या की चौरासी कोसी परिक्रमा यात्रा के अलग अलग साधु संतों के जत्थे परिक्रमा कर रहे हैं। जिसमें प्रमुख़ रूप से महन्थ गयादास के नेतृत्व में शामिल तकरीबन बारह सौ साधु संत परिक्रमा का यह जत्था गोण्डा जिले की सीमा के मूर्तिहन घाट पर घाघरा नदी नाव से पार कर शुक्रवार को बहुवन मदार माझा के दुलारे बाग पहुंचेगा।

परिक्रमार्थियों ने बाराबंकी होकर गोण्डा जिले में गुरुवार को प्रवेश करके पहला पड़ाव परसपुर के बहुवन मदार माझा के बाग विश्राम किया। यहीं से यात्रा जम्बू दीप सरयू तट होकर सूकरखेत के वाराह भगवान मन्दिर, गोस्वामी तुलसीदास के गुरु नरहरि आश्रम पसका पहुंचेंगे। यहाँ श्रद्धालुओं ने पौराणिक स्थलों के दर्शन व पूजा पाठ के बाद मां वाराहीधाम दर्शन के लिये श्रद्धालुओं का जत्था रवाना होगा।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...