Tuesday, May 14, 2019

गोण्डा : इस महीने 27 मई तक ही होगा कोटे की दुकानों पर सरकारी खाद्यान्न का वितरण,

गोण्डा : इस महीने 27 मई तक ही होगा कोटे की दुकानों पर सरकारी खाद्यान्न का वितरण,

गोण्डा। इस माह कोटे की दुकानों पर सरकारी गल्ले का वितरण 27 मई तक ही होगा। इस सम्बन्ध में जिले के सभी कोटोदारों को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिला पूर्ति अधिकारी वी0के0 महान ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि आयुक्त खाद्य एवं रसद उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्देश दिए गए है कि इस महीने 27 मई की तारीख तक सभी कोटे की दुकानों पर शत-प्रतिशत गल्ले का वितरण सुनिश्चित करा दिया जाय।

उन्होने बताया कि ई-पाॅस मशीनों से ही गल्ले का वितरण कराया जाएगा किसी भी दशा में मैनुअल वितरण नहीं किया जाएगा। उन्होने कार्ड धारकों से भी अपील की है कि वे 27 मई तक अपने उचित दर विक्रेता से हर हाल में खाद्यान्न प्राप्त कर लें। उन्होने बताया कि 28 से 31 मई तक सर्वर स्थानान्तरण के कारण एनआईसी से सेवा बाधित रहेगी। जिसके कारण 27 मई तक ही खाद्यान्न का वितरण करया जाएगा।

◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा- 14 मई 2019

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...