गोण्डा : कैसरगंज के प्रेक्षकों ने अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव तैयारियों का लिया जायजा,
■ टीमों द्वारा संतोषजनक कार्य न किए जाने पर कार्यवाही की चेतावनी,
गोण्डा। कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के पुलिस आॅब्जर्बर महेश विजय, सामान्य प्रेक्षक मधुकर अरदद तथा व्यय प्रेक्षक कुनाल अनुज नेे जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के साथ कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न अधिकारियों व टीमों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। पुलिस आॅब्जर्बर श्री विजय ने पुलिस अधीक्षक से पुलिस प्रबन्धों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
वहीं व्यय प्रेक्षक ने एसएसटी, एफएसटी और सहायक वयय प्रेक्षक द्वारा अब तक की कई कार्यवाहियों पर नाराजगी जाहिर की और मीटिंग में ही स्पष्ट चेतावनी दी कि अब लापरवाही मिलने पर सीधे सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। पुलिस आॅब्जर्बर ने निर्देश दिए कि सभी एफएसटी, वीवीटी एवं एसएसटी टीमों को तत्काल युद्धस्तर पर सक्रिय कर दिया जाय। पुलिस बल लगातार फ्लैग मार्च करें और अपराधी तत्वों केे खिलाफ एक्शन लिया जाय।
प्रेक्षकों ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाय। आरओ, एआरओ, ईआरओ व टीमों के नोडल अधिकारी तथा सभी सहायक व्यय प्रेक्षक अपने काम को लेकर तत्काल सीरियस हो जाएं और प्रेक्षकों के निरीक्षण के दौरान चेकपोस्टों पर मौजूद मिलें। प्रेक्षक ने बारी-बारी से सभी नोडल अधिकारियों से उनके दायित्वों ओर अब तक उनके द्वारा की कार्यवाही की जानकारी ली।
प्रेक्षकों ने कार्मिकों की तैनाती, वाहन व्यवस्था, खानपान, ईवीएम व वीवीपैट की उपलब्धता, लेखा सामग्री, दिव्यांग मतदाताओं के लिए किए गए प्रबन्ध, मतदान केन्द्रों व बूथों पर आवश्यक प्रबन्धों, एमसीएमसी, स्वीप एक्टिविटी, यातायात व्यवस्था, आचार संहिता के मामलों पर अब तक की गई कार्यवाही, पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं उनके गन्तव्य तक पहुंचने के लिए बनाए गए रूट मैप, मतदान केन्द्रों पर सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती व मानक, वेब कास्टिंग, असलहों की स्थिति क्रिटिकल एवं बल्र्नेबल बूथों पर सुरक्षा इन्तजाम, निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए पुलिस बल की उपल्ब्धता व गैर जनपद से प्राप्त होने वाली फोर्स, क्लस्टर मोबाइल टीमों का गठन एवं उनके क्षेत्रों का आवंटन, अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही व अवैध शराब का कार्य करने वालों की धर-पकड़, निरोेधात्मक कार्यवाहियों का ब्यौरा, हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ की गई कार्यवाही, एफएसटी व एसएसटी टीमों द्वारा पकड़ी गई नकदी व अन्य कार्यवाही सहित सभी चीजों की गहन समीक्षा की।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल, एसपी आर0पी0 सिंह, प्रभारी अधिकारी कार्मिक/सीडीओ आशीष कुमार, उपजिला निर्वाचन अधिकारी रत्नाकर मिश्र, आरओ कैसरगंज आर0आर0 प्रजापति, एएसपी महेन्द्र कुमार, कैसरगंज के सभी एआरओ/एसडीएम, सहायक व्यय प्रेक्षक तथा टीमों के नोडल अधिकारीगण, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी गिरीश कुमार, एस0के0 सहाय, नज्मी कमाल खान व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
◆◆◆ सूचना विभाग गोण्डा -24 अप्रैल 2019
No comments:
Post a Comment