Tuesday, April 23, 2019

गोण्डा : छपिया के स्वामी नारायण मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय श्री स्वामी नारायण सत्संगी जीवन कथा का हुआ शुभारंभ// प्रदीप गुप्ता,

गोण्डा : छपिया के स्वामी नारायण मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय श्री स्वामी नारायण सत्संगी जीवन कथा का हुआ शुभारंभ// प्रदीप गुप्ता,

गोण्डा। छपिया के भगवान घनश्याम महराज की जन्मस्थली स्वामी नारायण मंदिर में स्वामी नारायण मंदिर गांधी नगर के नर नारायण सत्संग मंडल के तत्वावधान में पांच दिवसीय श्री स्वामी नारायण सत्संगी जीवन कथा का शुभारंभ हुआ। पंच परायण कथा का शुभारंभ मंदिर के महंत स्वामी वासुदेवानंद जी महराज और स्वामी हरिस्वरूपा नंद महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया।

उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया। कथा व्यास शास्त्री स्वामी चैतन्य प्रकाश दास जी महराज ने कालूपुर के मुनि स्वामी माता भक्ति देवी और पिता धर्म देव के तपस्या का विस्तार से वर्णन किया। कठिन तपस्या के बाद उन्हें भगवान घनश्याम महराज पुत्र के रूप में प्राप्त हुये। भगवान के जन्म के बाद छपिया वासियों को विशेष पुण्य की प्राप्ति हुई। इस अवसर पर रमेश भाई पटेल, सुमन भाई, बका भाई, महेश भाई, बाबू भाई, ऊषा, मधू, सुशीला, काशी वेन सहित सैकड़ों हरि भक्त शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...