Monday, April 8, 2019

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र के कोनिया बनकट के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी यात्रियों से भरी बस, बाल बाल बचे यात्री// पीएन मिश्रा,

गोण्डा : धानेपुर क्षेत्र के कोनिया बनकट के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी यात्रियों से भरी बस, बाल बाल बचे यात्री// पीएन मिश्रा,

गोण्डा। धानेपुर थाना क्षेत्र के उतरौला मार्ग पर कोनिया बनकट के समीप ड्राईवर को झपकी आने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में गिरकर एक बस पलट गयी। थाना धानेपुर की डायल 100 की पीआरबी 0867 के टीम के सदस्य सीपी डी एन सिंह प्रभारी एसीपी जयराम यादव व चालक एचजी राम ललक तिवारी को डायल 100 पर इवेंट नंबर 0 152 समय 12:25 रविवार/सोमवार की आधी रात को बस में सवार कॉलर सतीश चंद्र पांडे ने सूचना दी। अवध डिपो की गाड़ी संख्या यूपी 33 ए टी 5708 जनरथ बस लखनऊ से बढ़नी जा रही थी। रास्ते मे धानेपुर क्षेत्र के कोनिया बनकट के पास सवारियों से भरी जनरथ बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

सूचना पाकर पीआरबी 0 867 की टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर बस का शीशा तोड़कर उसमें फंसे करीब 70 यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला। घायल 20 यात्रियों को फर्स्ट एड किट के द्वारा कटे-फटे जगहों पर मरहम लगाया। और पट्टी बांधा।

घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुजेहना इलाज हेतु भिजवाया गया। घायलों में कमरुद्दीन महबूब अली बलरामपुर से, नरेंद्र सिंह रजिस्टार बलरामपुर, तेज बहादुर, शिव बहादुर, मीना कुमारी, सुनार दीपक, सुनार गणेश, भादू सोनार, आर्मी के जवान सिपाही टॉप थापा नेपाल घायल हो गए।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...