Tuesday, April 9, 2019

गोण्डा : मसकनवा क्षेत्र के शीतलगंज बैंक शाखा में बृद्ध महिला ने सुरक्षाकर्मी पर अभद्रता करने व घूस मांगने का लगाया आरोप// प्रदीप गुप्ता,

गोण्डा : मसकनवा क्षेत्र के शीतलगंज बैंक शाखा में बृद्ध महिला ने सुरक्षाकर्मी पर अभद्रता करने व घूस मांगने का लगाया आरोप// प्रदीप गुप्ता,

गोण्डा : मसकनवा क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक की शीतलगंज शाखा में मुस्तैदी कर रहे सुरक्षाकर्मी पर बृद्ध महिला से अभद्र व्यवहार करने व कार्य जल्द करवाने के लिए घूस (अलग से पैसा लेने) का मामला सामने आया है। प्रार्थिनी प्रेमा देवी पत्नी राम केतार वर्मा उम्र 65 वर्ष ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह चेक लेकर पैसा निकालने इलाहाबाद बैंक शीतलगंज गयी।

लगभग एक घंटा लाइन में खड़े रहने व थकावट होने पर बैंक के गार्ड अपनी बात कहने लगी। इस पर गार्ड ने प्रेमा देवी से अभद्रतापूर्ण बात किया। और कहा कि इतनी ही जल्दी है, तो कुछ खर्च करो तो काम जल्दी हो जाएगा।

जिसके पश्चात प्रार्थिनी अपने छोटे बेटे को बुलाकर गार्ड द्वारा पैसे मांगने की बात की। इस बात को लेकर उसके छोटे बेटे और गार्ड से कहासुनी हो गई। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि बैंक गार्ड ने उसके बेटे के साथ हाथापाई करने की कोशिश की। लेकिन वहां इकट्ठा भीड़ ने झगड़े को शांत कराया। बगल में बैठे बैंक ने मामले में कोई कार्यवाही नहीं किया। बल्कि ग्राहकों को बैंक में नेटवर्क न होने की बात कहकर बाहर कर पल्ला झाड़ लिया।

प्रार्थिनी के बेटे ने आरोप लगाते हुए कहा कि बैंक में तैनात सुरक्षाकर्मी स्थानीय निवासी होने के कारण आये दिन ग्राहकों से वसूली करता है। लाइन न लगाने व जल्द काम होने की मजबूरी में लोग रकम देने को विवश होते हैं। जिससे आये दिन लोगों से झड़प होते रहते हैं।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...