Wednesday, April 10, 2019

गोण्डा : परसपुर कस्बे के चौक बाजार स्थित प्राचीनतम श्री राम जानकी मंदिर में शनिवार को होगा प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा एवं पुनर्स्थापना, निकलेगी भव्य शोभायात्रा// राजन कुशवाहा,

गोण्डा : परसपुर कस्बे के चौक बाजार स्थित प्राचीनतम श्री राम जानकी मंदिर में शनिवार को होगा प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा एवं पुनर्स्थापना, निकलेगी भव्य शोभायात्रा// राजन कुशवाहा,

गोण्डा। परसपुर कस्बे के चौक बाजार स्थित प्राचीनतम श्री राम जानकी मंदिर में श्रीराम दरबार, श्रीराधाकृष्ण, श्रीगणेश जी की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा एवं पुनर्स्थापना शनिवार को होगा। इसके लिए विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ मंगलवार से प्रतिमाओं के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है। यह पूजा- अर्चना अनुष्ठान अनवरत पांच दिवस तक रहेगा। इसके बाद शनिवार को गाजे बाजे के साथ परसपुर कस्बे में प्रतिमाओं की भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी।

परसपुर कस्बे के चौक बाजार में सुप्रसिद्ध प्राचीनतम श्रीराम जानकी मंदिर जीर्णोद्धार कार्य प्रगति पर है। जिसमें विराजमान देवी देवताओं की प्रतिमाएं के कुछ अंश जर्जर व खण्डित हो गयी। जीर्णोद्धार समिति ने वैदिक परम्परा के अनुसार चैत्र नवरात्र दिवस को अति उत्तम मानकर मंदिर में मूर्तियों के पुनर्स्थापना की पहल की। और अयोध्या से श्रीराम दरबार, श्रीराधा- कृष्ण, श्रीगणेश की प्रतिमाएं मंगाई गई हैं। यह मन्दिर अब नए कलेवर में दिखेगा।

परसपुर कस्बे में भव्य शोभा यात्रा कार्यक्रम 13 अप्रैल दिन शनिवार को दोपहर 12 बजे के बाद- श्रीराम जानकी मंदिर से श्रीराम दरबार की भव्य झांकी निकलेगी। जो श्रीराम जानकी मंदिर से नगर भ्रमण प्रारंभ होकर करनैलगंज मार्ग आटा, भौरीगंज मार्ग पूरे धिरजा, बेलसर मार्ग रियासत राज मन्दिर, बालपुर मार्ग पुलिस थाना से पुनः श्रीराम जानकी मन्दिर के लिये शोभायात्रा वापस होगा।

मंगलवार से प्रारंभ हुए पूजा अनुष्ठान के मुख्य यजमान मंदिर के पुजारी बाबा संतोष दास समेत वैदिक विद्वान पूजा अर्चन कर रहे हैं। जीर्णोद्धार समिति के सीनू रस्तोगी, संतोष रस्तोगी, राजकुमार सोनी, अनिल सोनी, रामकुमार सोनी, रामदेव पाण्डेय ने संयुक्त रूप से बताया कि यह अनुष्ठान संपन्न होने के बाद शनिवार को प्रतिमाओं का नगर भ्रमण होगा। इसके उपरांत मंदिर में विधिवत पूजा- अर्चना के साथ प्रतिमाएं पुनर्स्थापित होगीं।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...